27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत व मकान के निकट क्रशर प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस से झड़प, कई ग्रामीण चोटिल

चान्हो: बरहे गांव के निकट क्रशर प्लांट लगाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों की गुरुवार को चान्हो पुलिस से झड़प हो गयी. आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों के साथ हाथापाई व धक्का मुक्की की गयी. जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आयी है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच लोगों को हिरासत में भी लिया […]

चान्हो: बरहे गांव के निकट क्रशर प्लांट लगाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों की गुरुवार को चान्हो पुलिस से झड़प हो गयी. आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों के साथ हाथापाई व धक्का मुक्की की गयी. जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आयी है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच लोगों को हिरासत में भी लिया था, जिन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया. घटना दोपहर करीब दो बजे की है.

बताया जा रहा है कि यहां लातेहार निवासी राहुल अग्रवाल नामक एक व्यक्ति को झारखंड सरकार ने करीब आठ एकड़ 62 डिसमिल जमीन खनन के लिए पट्टा में दिया है. इस जमीन के निकट खेती बारी व कई मकान होने को लेकर ग्रामीण शुरू से ही यहां क्रशर प्लांट लगाने का विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को उन्हें जैसे ही सूचना मिली की उक्त जमीन पर काम प्रारंभ होनेवाला है, ग्रामीण जमा हो गये और इसका विरोध शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर वहां पहुंची चान्हो पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गयी.

बाद में पुलिस द्वारा पांच लोगों को हिरासत में लिये जाने व इसके विरोधस्वरूप गांव की महिलाओं के थाना पहुंचने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी थाना पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी लेने के पश्चात कहा कि अभी 15 दिनों तक उक्त जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाये. इस बीच वे इस क्रशर प्लांट लगाने व ग्रामीणों के विरोध को लेकर राज्यपाल के अलावा अन्य सक्षम पदाधिकारियों से मिलेंगे.

विधि व्यवस्था को लेकर कार्रवाई : थाना प्रभारी
मामले में चान्हो थाना प्रभारी ने कहा कि वहां मौजूद ग्रामीण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर रहे थे. जिसे रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कुछ लोगों को हिरासत में लेने के दौरान यथोचित बल का प्रयोग किया गया है.
काम शुरू कराने गये थे : खनन पट्टाधारी
खनन पट्टाधारी राहुल अग्रवाल ने कहा कि उनके पास लीज व पत्थर उत्खनन को लेकर तमाम सरकारी दस्तावेज हैं. वे उसी आधार पर वहां काम शुरू कराने गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें