रांची: रांची के गेतलसूद इंडस्ट्रियल एरिया में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क अगस्त में चालू होने की संभावना है. पिछले दिनों मुख्य सचिव के साथ हुई समीक्षा बैठक में इस बात का आश्वासन दिया गया.
सूत्रों के अनुसार यहां 32 यूनिट लगेंगी. जून में इनके लिए निवेशकों का चयन कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि 52 एकड़ में मेगा फूड पार्क का निर्माण हो रहा है. इसमें कोल्ड स्टोरेज व फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जायेंगी. वर्ष 2009 के फरवरी में मेगा फूड पार्क का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया था. तब से यह प्रस्ताव लंबित है. नेशनल फूड प्रोसेसिंग मिशन के तहत फूड पार्क के निवेशकों को 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान है.
जेसिया भी बनायेगा फूड पार्क
झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(जेसिया) की ओर से भी एक पार्क का निर्माण करने का प्रस्ताव है. इसके लिए ओरमांझी से कांके के बीच रिंग रोड के आसपास जगह की तलाश की जा रही है. जेसिया के एक अधिकारी के मुताबिक इसमें करीब 50 से 100 यूनिट स्थापित करने की योजना है. इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह पूरी तरह निजी निवेशकों द्वारा तैयार किया जायेगा. जमीन भी जेसिया द्वारा ही ली जायेगी. दो से तीन माह में इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.