28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 लावारिस शवों काे मिली मुक्ति

रांची : मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट 33 लावारिस शवों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. संस्था के सदस्य सुबह 9:00 बजे रिम्स के शीतगृह पहुंचे और लावारिस शवों की पैकिंग की गयी. इसके बाद ट्रैक्टर में रखकर उन्हें जुमार नदी के तट पर लाया गया. इसके बाद शवों को अंतिम […]

रांची : मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट 33 लावारिस शवों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. संस्था के सदस्य सुबह 9:00 बजे रिम्स के शीतगृह पहुंचे और लावारिस शवों की पैकिंग की गयी. इसके बाद ट्रैक्टर में रखकर उन्हें जुमार नदी के तट पर लाया गया. इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया गया. शवों को चंदन, घी, पुष्प और अगरबत्ती दिखाया गया. अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी.
अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था द्वारा दिसंबर 2014 से अंतिम संस्कार का कार्य शुरू किया गया था. प्रत्येक 3 माह में रिम्स के शीत गृह में एकत्र लावारिस शवों को अंतिम संस्कार किया जाता है. रिम्स द्वारा सूचना मिलने पर अंतिम संस्कार किया जाता है. अबतक 501 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इसमें नगर निगम द्वारा लकड़ी, ट्रेक्टर व किरोसिन तेल उपलब्ध कराया जाता है.
इनका रहा सहयोग : अंतिम संस्कार में अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, सचिव संजय गुप्ता,सह-सचिव विकास विजय, दीपक लोहिया, पंकज चौधरी, प्रमोद सारस्वत, राजेश विजय, सुदर्शन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित शर्मा, आदित्य राजगढ़िया, संजय सिंह, राकेश कुमार, सौरभ बथवाल, अमित किशोर, सत्येंद्र रजक, गौतम देव, नंदकिशोर, रोहित पोद्दार, रोहित सिंह, आशीष भाटिया, अशोक गेरा, कमल चौधरी, नीरज खेतान, संदीप पपनेजा, भारत बगड़िया, संजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अरविंद सिंह, अमित शर्मा, परमजीत टिंकू, सुनील अग्रवाल, संजय गोयल, कुमार साहब, स्नेह पोद्दार, विंदुल वर्मा, अंकुर जैन, उज्ज्वल जैन, संजय कुमार, गौरव केडिया, नवीन गाड़ोदिया, नवीन बजाज, अमित केडिया, विकास सिंघानिया, अमरजीत गिरधर, बलबीर जैन, सुरेश बोथरा व रतन अग्रवाल आदि शमिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें