ऊषा पांडेय ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें और विपक्ष द्वारा फैलाये भ्रम को तोड़ने का काम करें. इस मौके पर विभिन्न जिलों से आये जिला संयोजकों ने भी अपने-अपने जिले की बातें रखीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने की व संचालन सह संयोजक शोभाकांत चौधरी व हितेंद्र कुमार ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक राजकुमार सिंह ने किया. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के हर कार्य में सहयोग देने की बात कही. मौके पर रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश, दीपक झा, सच्चिदानंद खलखो, प्रमोद कुमार पांडेय, शशिभूषण सिंह, विजय सोना, सुबोल साहा, रामचंद्र दुबे, मधुसूदन सिंह, विनय साहू, शंभुनाथपति, शैलेश कुमार सिन्हा, अजीत कुमार दत्त, राजाराम सिंह, पशुपति प्रसाद, मुकेश पांडेय, कमलदेव मिश्रा, संतोष महतो, प्रो समीर कुमार, मंजीत सिंह, मुन्नी झा, प्रिया रक्षित, रीता देवी, वीणा मिश्रा, प्रमोद साहू, डॉ एके लाल, शशिकांत श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, सत्यप्रकाश आदि थे.