इसमें शिव कुमार का नाम शामिल नहीं था. कृषि सेवा के इस अधिकारी ने अपने नाम की अनुशंसा नहीं किये जाने का मामले में कैट में याचिका दायर की थी. सुनवाई के बाद कैट ने इस अधिकारी के नाम की अनुशंसा का आदेश दिया है. इस आदेश के आलोक में सरकार ने कृषि सचिव को शिव कुमार के नाम की अनुशंसा करने पर विचार करने का निर्देश दिया है.
सरकार ने गैर प्रशासनिक सेवा से नियुक्ति के सहारे भरे जानेवाले दो पदों के लिए जिन अधिकारियों के नाम की अनुशंसा की थी उनमें से दो अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र मिले हैं. इस बात के मद्देनजर सरकार ने यूपीएससी से इंटरव्यू टालने का अनुरोध किया. आयोग ने इसे स्वीकार करते हुए 23 को होनेवाले इंटरव्यू को टाल दिया है.