Advertisement
झारखंड :दुकानों में दिख रहा पॉलिथीन बैन का असर, 36 दुकानों में हुई जांच, नहीं मिला पॉलिथीन, सख्ती जारी
निगम की टीम ने कांके रोड, मेन रोड व सर्कुलर रोड में चलाया अभियान रांची : पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद उसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए सोमवार को रांची नगर निगम द्वारा लगातार चौथे दिन कांके रोड, मेन रोड और सर्कुलर रोड में अभियान चलाया गया. अभियान में होटल, रेस्टूरेंट, जेनरल […]
निगम की टीम ने कांके रोड, मेन रोड व सर्कुलर रोड में चलाया अभियान
रांची : पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद उसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए सोमवार को रांची नगर निगम द्वारा लगातार चौथे दिन कांके रोड, मेन रोड और सर्कुलर रोड में अभियान चलाया गया. अभियान में होटल, रेस्टूरेंट, जेनरल स्टोर से लेकर छोटे-मोटे राशन दुकानों की जांच की गयी. करीब 36 दुकानों में चलाये गये इस जांच अभियान में एक भी दुकान में पॉलिथीन नहीं पाया गया. निगम के इंफोर्समेंट अफसरों ने इस दौरान दुकानदारों को चेताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसलिए पॉलिथीन का हमेशा से ही बहिष्कार कर दें.
इन दुकानों में चला जांच अभियान : गोकुल स्वीट्स, श्रीराम स्वीट्स, बिग बाजार, सूरज ट्रांसपोर्ट, अरिहंत अपर बाजार, विशाल वूल हाउस, च्वाइस एंड यूज, स्वास्तिक गारमेंट, उलेन सेल्स, सदर ऊन आदि दुकानों में जांच की गयी. निगम की टीम ने इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक फुटपाथ पर लगे दुकानों की भी जांच की.
कर रहे थे पॉलिथीन की जांच, मिले शराब के रैपर
रांची : रांची नगर निगम की टीम सोमवार को अपर बाजार के जालान रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में पॉलिथीन के स्टॉक की जांच करने पहुंची थी. लेकिन, टीम को यहां से शराब के 10 कार्टन रैपर मिले. अधिकारियाें ने इसकी सूचना एसएसपी को दी.
कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम सरल ट्रांसपोर्ट के गोदाम में पॉलिथीन की जांच करने पहुंची थी. जांच के दौरान टीम को यहां से ब्लेंडर्स प्राइड के रैपर मिले. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की. सरल ट्रांसपोर्ट के संचालक अभय कुमार जैन ने काेतवाली पुलिस काे बताया रैपर दिल्ली से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आया है. उस रैपर कोकर स्थित वी ट्रांस को भेजा गया था. ऑटो वाला रैपर कुछ कार्टन बाद में ले जाने के लिए छोड़ दिया है, जो निगम के अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट के गोदाम से मिले हैं.
काेतवाली पुलिस वी ट्रांस जांच करने पहुंची. वहां उन्हें बताया गया कि कमड़े स्थित साहू बिवरेज प्लांट रैपर को भेजा जाना है. वहां से माल पैक होकर बाजार में आता है. पुलिस ने जांच कर लिया है और उत्पाद विभाग को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. अब मामले की जांच उत्पाद विभाग करेगा.
पेपर के थैला का करेंगी इस्तेमाल
रांची : सशक्त संस्था की अोर से बिरसा चौक के पास सुंदरगढ़ बस्ती में महिलाअों को रद्दी न्यूज पेपर से थैला बनाने सिखाया गया. करीब 30 महिलाअों ने यह कला सीखी. संस्था की संस्थापिका श्वेतिमा सहाय ने उन्हें ट्रेनिंग दी. इसके बाद महिलाअों ने यह निर्णय लिया कि अब वह पेपर के थैला का उपयोग करेंगी. मौके पर बड़ी संख्या में बस्ती के लोग मौजूद थे.
पॉलिथीन व्यवसायियों को 15 दिनों का समय दे निगम
रांची : रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के साथ सोमवार को चेंबर के पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक में चेंबर के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन निगम के अफसर प्रतिष्ठानों में जाकर खाद्य सामग्रियों की पैकिंग सहित अन्य प्लास्टिकों पर भी जुर्माना वसूल रहे हैं.
इससे व्यवसायियों के बीच में भय व्याप्त है. मुलाकात के दौरान चेंबर पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निगम के स्पष्ट गाइड लाइन नहीं होने के कारण बहुत सारे प्लास्टिक व्यवसायी अपने स्टॉक को वापस नहीं कर पाये हैं. इसलिए ऐसे व्यवसायियों को 15 दिनों का समय नगर निगम दे, ताकि वे अपने माल को वापस प्लास्टिक कंपनी को भेज सके.
चेंबर ने कहा कि विज्ञापन बोर्ड पर जिस प्रकार से निगम कार्रवाई कर रहा है, वह गलत है. निगम 24 वर्गफीट के विज्ञापन बोर्ड को लगाने का आदेश दे रहा है, जो बहुत कम है. इसे बढ़ाया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुनकर मेयर ने कहा कि इस मामले पर निगम त्वरित कदम उठायेगा. बैठक में चेंबर के नागरिक सुविधा उप समिति के चेयरमैन विकास विजयवर्गीय, रोहित पोद्दार, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement