रांचीः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के निर्देश के बावजूद राजधानी के कई अस्पताल व नर्सिग होम लोकसभा चुनाव में मतदान करने वालों को इलाज पर 25 प्रतिशत छूट नहीं दे रहे हैं.
अस्पताल और नर्सिग होम को 17 से लेकर 23 अप्रैल तक छूट देनी था. राजधानी में मतदान हुए कई दिन गुजर गये, लेकिन कुछ ही मरीजों को इसका लाभ मिला है. शहर के कई बड़े अस्पतालों ने छूट देने से इनकार कर दिया है. कुछ अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ओपीडी फीस पहले से ही बहुत कम है.
इसमें छूट संभव नहीं है. इधर, जब मरीज अस्पताल प्रबंधन से शिकायत करने लगे, तो आनन-फानन में शनिवार की रात छूट की सूचना लगा दी गयी. चुनाव से पहले एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिग होम ऑफ झारखंड ने भी छूट पर सहमति दी थी.