Advertisement
नशे की जुगाड़ के लिए लूटपाट करनेवाले तीन युवक गिरफ्तार
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने नशे के लिए रुपये जुगाड़ करने के लिए लूटपाट करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मो रशीद, माे फैजल और मो अखिल शामिल हैं. तीनों कर्बला चौक मजार गली के रहनेवाले हैं. उनके पास से लूटे के सामान व लूट में प्रयुक्त […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने नशे के लिए रुपये जुगाड़ करने के लिए लूटपाट करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मो रशीद, माे फैजल और मो अखिल शामिल हैं.
तीनों कर्बला चौक मजार गली के रहनेवाले हैं. उनके पास से लूटे के सामान व लूट में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. तीनों युवकों के खिलाफ हजारीबाग निवासी मनु कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मनु ने बताया कि वह नेताजी नगर में किराये के मकान में रहता है. मंगलवार की देर रात वह कडरू स्थित एक कॉल सेंटर से काम कर मित्र तेजेश्वर के साथ लौट रहा था. दोनों रात के करीब 12.15 बजे जैसे ही कर्बला चौक से बहू बाजार जानेवाले रास्ते में बढ़े. उसी दौरान तीन युवकों ने चाकू के बल पर उन्हें रोक लिया और पर्स और मोबाइल लूट लिया.
अपराधियों ने तेजेश्वर के साथ मारपीट भी की. इसके बाद तीनों भागने लगे. इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गयी. पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. इस दौरान सबसे पहले रशीद को गिरफ्तार किया गया. उसने घटना में शामिल अपने दो सहयोगियों के पते के बारे में पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement