दरअसल, पानी की पाइप लाइनों जगह-जगह लीकेज है, जिसकी वजह से पानी रिस कर सड़कों पर बहता रहता है. यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. लगातार हो रहे पानी के रिसाव से कई जगह सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इससे हादसे और रहे हैं अौर सड़कों पर जाम भी लग रहा है. इन सड़कों से विभाग के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते भी हैं, लेकिन किसी ने अब तक पानी की पाइप लाइन की लीकेज को ठीक कराने की पहल नहीं की है.
Advertisement
रोज बर्बाद हो रहा लाखों लीटर पानी
रांची: राजधानी रांची की आबादी तेजी से बढ़ रही है. जाहिर है इतनी बड़ी आबादी के लिए लाखों लीटर पानी रोज चाहिए. गर्मी के दिनों में तो राजधानी में पानी की किल्लत आम है. हालांकि, पेयजल विभाग अपनी तरफ से राजधानी की प्यास बुझाने की कोशिश करता है. वहीं, रांची नगर निगम भी गर्मी के […]
रांची: राजधानी रांची की आबादी तेजी से बढ़ रही है. जाहिर है इतनी बड़ी आबादी के लिए लाखों लीटर पानी रोज चाहिए. गर्मी के दिनों में तो राजधानी में पानी की किल्लत आम है. हालांकि, पेयजल विभाग अपनी तरफ से राजधानी की प्यास बुझाने की कोशिश करता है. वहीं, रांची नगर निगम भी गर्मी के दिनों में में टैंकरों से विभिन्न मुहल्लों में पानी भेजता है, लेकिन मौजूदा समय में पेयजल विभाग की लापरवाही से ही लाखों लीटर पानी रोजाना राजधानी की सड़कों पर यूं ही बर्बाद हो जा रहा है.
दरअसल, पानी की पाइप लाइनों जगह-जगह लीकेज है, जिसकी वजह से पानी रिस कर सड़कों पर बहता रहता है. यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. लगातार हो रहे पानी के रिसाव से कई जगह सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इससे हादसे और रहे हैं अौर सड़कों पर जाम भी लग रहा है. इन सड़कों से विभाग के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते भी हैं, लेकिन किसी ने अब तक पानी की पाइप लाइन की लीकेज को ठीक कराने की पहल नहीं की है.
इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि, नहीं दे रहे ध्यान
कांटाटोली चौक
कांटाटोली चौक से पहले ही मुख्य पाइप लाइन से पानी रिस कर सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क टूट गयी है. वाहन चालकों को इससे परेशानी हो रही है. यहां हर दिन हादसे भी हो रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो करीब महीने भर से यह स्थित बनी हुई. कांटाटोली चौक पर ट्रैफिक पोस्ट के बगल में भी पाइप लाइन से पानी रिस कर सड़क पर बह रहा है. पैदल चलनेवाले लोग भी परेशानी हो रही है.
मंगल टावर
मंगल टावर के समीप से कोकर जानेवाले पुल से ठीक पहले कई जगहों पर पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है. यह स्थिति साल भर से अधिक से बरकरार है. सड़क पर पानी जमा होने के कारण यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, लगातार पानी जमा रहने के कारण यहां की सड़क भी खराब हो रही है़ इससे लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है़
पटेल चौक
पटेल चौक के समीप कई बार पाइप कह मरम्मत की गयी है, लेकिन ठीक ढंग से मरम्मत नहीं होने कारण कुछ दिनों में ही यहां पानी का रिसाव शुरू हो जाता है. फिलहाल, यहां पिछले एक माह से अधिक समय से पानी का रिसाव हो रहा है. पानी बहने का सही रास्ता नहीं होने के कारण पानी मुख्य सड़क को पार कर दूसरी अोर की नाली में जाकर गिर रहा है. इस कारण यहां पैदल चलनेवाले लोग पगडंडी पकड़कर चल रहे हैं. वहीं छोटे-बड़े वाहनों को सावधानी से गुजरना पड़ रहा है, ताकि कसी राहगीर पर पानी के छींटे न पड़ जायें.
एजी कॉलोनी डोरंडा
एजी कॉलोनी डोरंडा के अंदर आवासीय परिसर में पिछले कई माह से पानी बह रहा है. यहां पानी के बहाव के कारण बड़ा गड्ढा सा हो गया है. यह पानी आवासीय परिसर से निकलकर दूसरे आवासीय परिसर होकर बह रहा है. इस कारण वहां के लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है. बावजूद इसके अब तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है.
बिशप्स स्कूल के समीप : बिशप्स स्कूल के समीप पानी की पाइप लाइन में हुई खराबी के कारण लगातार पानी बहता रहता है. कई बार इसकी मरम्मत भी करायी गयी, लेकिन हालत नहीं सुधरी. पानी बहने की वजह से मुख्य सड़क पर गड्ढा हो गया है. पिछली बार मोमेंटम झारखंड के समय इसकी मरम्मत करायी गयी थी. कुछ महीनों बाद यहां दोबारा पानी का रिसाव शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि हर दिन हजारों लीटर पानी बह जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement