रांची : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री समरेश सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल के आइसीयू विभाग में भरती किया गया है. श्री सिंह स्पाइनल कोर्ड, यूरोलॉजी, हार्ट सहित विभिन्न प्रकार की बीमारी से ग्रसित हैं.
गुरुवार की देर रात धनबाद से रेफर होकर श्री सिंह बेहतर इलाज के लिए बीजीएच आये. हालांकि शुक्रवार को उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ. लेकिन अभी भी उठने-बैठने में परेशानी हो रही है. श्री सिंह के पुत्र संग्राम सिंह उर्फ सोना सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पहल की अपेक्षा स्थिति बेहतर है.