Advertisement
पुलिस की पहुंच से दूर तीन बेटियों की हत्या का आरोपी
रांची: बरियातू के नया टोली निवासी सुप्रिया मिंज, बूटी बस्ती निवासी इंजीनियरिंग की छात्रा तथा डोरंडा निवासी पांच साल की बच्ची सहित तीन बेटियों की हत्या के आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पायी है. कभी पुख्ता सबूत नहीं मिलने का हवाला दिया गया, तो कभी ठोस सुराग नहीं मिलने की बात कही गयी़ […]
रांची: बरियातू के नया टोली निवासी सुप्रिया मिंज, बूटी बस्ती निवासी इंजीनियरिंग की छात्रा तथा डोरंडा निवासी पांच साल की बच्ची सहित तीन बेटियों की हत्या के आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पायी है. कभी पुख्ता सबूत नहीं मिलने का हवाला दिया गया, तो कभी ठोस सुराग नहीं मिलने की बात कही गयी़ जबकि सुप्रिया मिंज हत्या मामले का खुलासा नहीं करने के कारण बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन को निलंबित भी कर दिया गया़ मामले को डीएसपी देख रहे थे, इसके बाद भी खुलासा नहीं हो पाया़.
केस स्टडी एक
गौरतलब है कि सुप्रिया मिंज 22 अक्तूबर को लापता हुई थी़ 26 अक्तूबर को उसका शव बरियातू के शंकर नगर स्थित एक नाला में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था़ उसके बाद से पुलिस ने मुहल्ले के लोगों से पूछताछ कर कई जानकारी हासिल की थी. पुलिस को कुछ सुराग भी मिला है़ लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पायी है़ सूत्रों के अनुसार सुप्रिया की हत्या में अपनों का हाथ होने की बात सामने आयी थी़
केस स्टडी दो
बूटी बस्ती में इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या के मामले में भी लगभग एक साल बीतने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है़ हालांकि केस सीआइडी को ट्रांसफर कर दिया गया है़ सीआइडी इंस्पेक्टर मो नेहालुद्दीन इस मामले में छानबीन कर चुके है़, लेकिन नतीजा सिफर है. इस हत्याकांड में भी किसी अपने का हाथ होने की आशंका जतायी गयी थी़ सीआइडी का कहना है कि घर वाले सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण इस केस का खुलासा करने में परेशानी हो रही है़ गौरतलब है कि इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या 22 दिसंबर 2016 को हुई थी़ यह राज्य का ऐसा पहला मामला था, जिसमें डीजीपी डीके पांडेय ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली थी़ मो नेहालुद्दीन का कहना है कि काफी कुछ जानकारी ली गयी लेकिन कोई भी पुख्ता सबूत अब तक नहीं मिला है़ लिहाजा, इस मामले को राज्य सरकार सीबीआइ काे सौंपने की अनुशंसा कर चुकी है़ कुछ दिनों में सीबीआइ केस को अपने हाथ में ले लेगी़
केस स्टडी तीन
डोरंडा थाना क्षेत्र के दर्जी मुहल्ला में परी की हत्या का मामला भी पहेली बन गयी है़ जबकि इस मामले में भी पुलिस ने काफी छानबीन की है़ कई लोगों से पूछताछ हुई थी़ कुछ आरोपियों के इनकार के बावजूद पॉलीग्राफी टेस्ट भी हुआ था, फिर भी कुछ ठाेस सबूत सामने नहीं आया़ गौरतलब है कि परी 24 अप्रैल 2013 को लापता हुई थी अौर 25 अप्रैल को उसका शव एक अर्धनिर्मित घर में मिला था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement