चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया व नागरिक सुविधा उप समिति के को-चेयरमैन अमित शर्मा ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस लेने में व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही थी, इसलिए कैंप का आयोजन किया गया. महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि व्यवसायियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस और होर्डिंग्स को रेगुलराइज करने के लिए 15 दिनों तक कैंप का विस्तार किया गया है.
Advertisement
300 से ज्यादा ट्रेड लाइसेंस जारी किये गये तीन दिन में
रांची : झारखंड चेंबर के नेतृत्व में रांची नगर निगम द्वारा लगाये गये तीन दिवसीय ट्रेड लाइसेंस कैंप का समापन गुरुवार को चेंबर भवन में हुआ. कैंप में गुरुवार को 80 से अधिक ट्रेड लाइसेंस दिया गया. जबकि तीन दिनों में 300 से अधिक लाइसेंस दिये गये. कई व्यापारियों ने लाइसेंस का रिन्यूअल भी कराया. […]
रांची : झारखंड चेंबर के नेतृत्व में रांची नगर निगम द्वारा लगाये गये तीन दिवसीय ट्रेड लाइसेंस कैंप का समापन गुरुवार को चेंबर भवन में हुआ. कैंप में गुरुवार को 80 से अधिक ट्रेड लाइसेंस दिया गया. जबकि तीन दिनों में 300 से अधिक लाइसेंस दिये गये. कई व्यापारियों ने लाइसेंस का रिन्यूअल भी कराया.
चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया व नागरिक सुविधा उप समिति के को-चेयरमैन अमित शर्मा ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस लेने में व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही थी, इसलिए कैंप का आयोजन किया गया. महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि व्यवसायियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस और होर्डिंग्स को रेगुलराइज करने के लिए 15 दिनों तक कैंप का विस्तार किया गया है.
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 11 से ट्रेड लाइसेंस कैंप लगायेगा निगम : रांची नगर निगम 11 से 30 नवंबर तक तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर ट्रेड लाइसेंस दिया जायेगा. 11 नवंबर को इस कैंप की शुरुआत स्प्रिंग सिटी मॉल से होगी. इसमें निगम और स्पैरो सॉफ्ट के कर्मचारी के अलावा चैंबर का एक प्रतिनिधि उपस्थित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement