रांचीः राजधानी में रविवार को आकाश में अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली. दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे सूर्य के चारोंओर रिंग देखने को मिला. यह घटना लंबे समय के बाद देखने को मिली.
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इसे शुभ माना जा रहा है. इसे बारिश अच्छी होने का संकेत भी माना जा रहा है. ज्योतिषी डा सुनील बम्र्मन ने कहा कि बारिश के समय जिस तरह सुबह में पूरब व शाम में पश्चिम में इंद्रधनुष बनता है. ठीक उसी तरह यदि दिन में लगभग 11 से दो बजे के बीच यह घटना घटती है तो सर्किल बन जाता है.
इसे मंडप कहते हैं. मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने कहा कि सूर्य के चारो ओर एक रिंग बन जाना कोई चमत्कार नहीं है. सूर्य की किरणों के प्रभाव से ऐसा होता रहता है. सूर्य के विकिरण के कारण ही रविवार को ऐसा हुआ था.यह एक दुर्लभ संयोग है.