रांचीः 1857 के शहीद पांडेय गणपत राय की 156 वीं शहादत 21 अप्रैल को है. इस दिन शहीद स्मारक में शाम पांच बजे शहीद समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम शहीद स्मारक समिति व शहीद पांडेय गणपत राय स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल डॉ सैय्यद अहमद मौजूद रहेंगे. इस मौके पर मंत्री विधायकों के अलावा पाहन भी शामिल होंगे. कला संस्कृति विभाग की ओर से एक शाम शहीद के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मृणालिनी अखौरी व उनकी टीम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे.
इसकी तैयारी को लेकर रविवार को आयोजकों की बैठक हुई. बैठक में रामप्रवेश, डॉ राजेश कुमार लाल, डॉ वंदना राय, श्याम कुमार, आसिफ खान, अजय कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, अजरुन सिंह, हर्षित शर्मा, विमल किशोर साहु आदि शामिल थे.