अनगड़ाः अनगड़ा थाना क्षेत्र के गेतलसूद तथा मिलन चौक में शनिवार की रात चोरी करने के प्रयास के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है़ गेतलसूद स्थित रूबी स्टूडियो में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास में ग्रामीणों ने प्रेमशाही मुंडा नामक युवक को पकड़ा और पिटाई कर उसे अनगड़ा पुलिस के हवाले कर दिया़
आरोपी सिकिदिरी थाना क्षेत्र के नवागढ़ गांव का रहने वाला है़ दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मासू मिलन चौक की है़ जहां अपने घर के बरामदे में सपरिवार सो रही एक महिला के पांव से पायल खोलने का प्रयास करते समय परिवार के लोगों ने वीरेंद्र यादव नामक युवक को पकड़ा.
उसकी जम कर धुनाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया़ आरोपी आजाद बस्ती टाटीसिलवे का रहने वाला बताया जाता है, जो घूम-घूम कर आईस्क्रीम बिक्री करता है. रात में वह चोरी की नीयत से एक पायल खोल लिया, लेकिन दूसरे पांव का पायल खोलने के क्रम मे महिला जाग गयी और वह पकड़ा गया़