रांची. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीअाइ) की दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को रिम्स के शिशु रोग विभाग और शिशु सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण शिशु रोग विभाग में नियोनेटोलॉजी और शिशु सर्जरी विभाग में एमसीएच कोर्स की मान्यता के लिए हो रहा था. टीम के सदस्य सुबह 10 बजे रिम्स पहुंचे. टीम […]
रांची. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीअाइ) की दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को रिम्स के शिशु रोग विभाग और शिशु सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण शिशु रोग विभाग में नियोनेटोलॉजी और शिशु सर्जरी विभाग में एमसीएच कोर्स की मान्यता के लिए हो रहा था.
टीम के सदस्य सुबह 10 बजे रिम्स पहुंचे. टीम में अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज से शिशु सर्जन डॉ राकेश जोशी अौर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से डॉ राम शामिल थे. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव से मुलाकात के बाद दोनों निरीक्षण के लिए संबंधित विभागों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गये. डॉ राकेश जोशी ने शिशु सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया.
यहां डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने उन्हें आेपीडी, वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, शिशु आइसीयू, रेडियोलाॅजी, ब्लड बैंक का दौरा कराया. इस दौरान डॉ जोशी ने कुछ कमियां गिनायीं और उन्हें दूर करने का निर्देश दिया. इधर, टीम के दूसरे सदस्य डॉ राम ने शिशु रोग विभाग का निरीक्षण किया. वह विभाग के ओपीडी, वार्ड, एनआइसीयू, एमआसीयू में गये. उन्हें पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एके शर्मा ने विभाग से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करायीं. टीम के सदस्यों ने कहा कि वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को सौंप देंगे.
हमारे पास 100 सीटों के हिसाब से आधारभूत संरचना है. फैकल्टी और मैन पावर भी है. ऐसे में 100 सीटों का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है. हम डीसीआइ से आग्रह करेंगे कि टीम निरीक्षण करने आये, तो 100 सीटों के हिसाब का ख्याल रखें. उम्मीद हैं कि हमें शीघ्र ही 100 सीटों की मान्यता मिल जायेगी.
पंकज गोयल, प्राचार्य, डेंटल कॉलेज, रिम्स