रांची: पूर्व-मध्य रेलवे के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा ने रविवार रात 18623 पटना-हटिया एक्सप्रेस का निरीक्षण किया. उन्होंने इस ट्रेन से पटना से गया तक की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी और स्लीपर कोचों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जांच की. श्री वर्मा ने मुख्य रूप […]
रांची: पूर्व-मध्य रेलवे के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा ने रविवार रात 18623 पटना-हटिया एक्सप्रेस का निरीक्षण किया. उन्होंने इस ट्रेन से पटना से गया तक की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी और स्लीपर कोचों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जांच की.
श्री वर्मा ने मुख्य रूप से कोचों में टॉयलेट की साफ-सफाई और पानी की उपलब्धता की जांच की. इसके अलावा उन्होंने ट्रेन में रोशनी की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र की वैधता की जांच की. उन्होंने काॅकरोच, कीड़े-मकौड़े और चूहों इत्यादि से बचाव के इंतजाम का भी जायजा लिया गया.
चेकिंग में एसी टू के कोच के बर्थ नं. 37 पर यात्रा कर रहे यात्री ने बेड रोल के तकिये का गंदा कवर दिखाया. तत्काल यात्री की शिकायत दूर की गयी. इस दौरान श्री वर्मा को जो कमी महसूस हुई, उसके बारे में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.