24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन नहीं रुका, तो डीसी-एसपी पर कार्रवाई

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर रविवार को दुमका पहुंचे उद्योग, खनन एवं भूतत्व विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल और खनन आयुक्त अबु बकर सिद्दीक ने बैठक की. बैठक में कहा गया कि यदि अवैध खनन नहीं रुका, ताे संबंधित जिलाें के डीसी-एसपी पर भी कार्रवाई हाेगी. यही नहीं, यदि जिला खनन पदाधिकारी (डीएमआे) […]

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर रविवार को दुमका पहुंचे उद्योग, खनन एवं भूतत्व विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल और खनन आयुक्त अबु बकर सिद्दीक ने बैठक की. बैठक में कहा गया कि यदि अवैध खनन नहीं रुका, ताे संबंधित जिलाें के डीसी-एसपी पर भी कार्रवाई हाेगी. यही नहीं, यदि जिला खनन पदाधिकारी (डीएमआे) संलिप्त पाये गये, ताे उनकी बर्खास्तगी भी हाेगी. इस बैठक में संथालपरगना के सभी जिलाें के डीसी-एसपी आैर डीएमआे शामिल हुए.
श्री वर्णवाल ने बालू और पत्थर के अवैध खनन पर सख्ती करने का निर्देश दिया. सभी डीसी को धावा दल का गठन करने को कहा गया. वही तय करेंगे कि धावा दल में किन्हें रखा जाये. अगर अवैध खनन में किसी भी पदाधिकारी संरक्षण या खनन पदाधिकारी की संलिप्तता होगी, तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. एसपी को भी निदेश दिया गया कि वे स्थानीय स्तर पर किसी अवैध खनन की सूचना मिलने पर अपने नेतृत्व में छापेमारी कर उक्त व्यक्ति तथा उनके साथ संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. इसके बाद भी अगर अवैध खनन की सूचना राज्य स्तर पर या मुख्यमंत्री को प्राप्त होती है, तो उस परिस्थिति में डीसी एवं एसपी की जिम्मेवारी तय की जायेगी.
बैठक में देवघर के जिला खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक के कर्तव्य में उदासीन रहने तथा मुख्यालय से बिना सूचना के नदारद रहने की शिकायत पर तत्काल उन्हें निलंबित कर दिया गया. बैठक में डीआइजी अखिलेश कुमार झा, दुमका के डीसी मुकेश कुमार, देवघर के राहुल कुमार सिन्हा, पाकुड़ के दिलीप कुमार झा,जामताड़ा के रमेश कुमार दूबे, गोड‍्डा के भुवनेश प्रताप सिंह एवं साहिबगंज के पी मुरुगन तथा दुमका के एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल, जामताड़ा की डॉ जया राय, पाकुड़ के शैलेंद्र वर्णवाल,गोड‍्डा के हरिलाल चौहान तथा साहिबगंज के शैलेश प्रसाद चौरसिया आदि मौजूद थे.

मिल रही काफी शिकायतें
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री वर्णवाल ने कहा कि संताल परगना में अवैध खनन की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है. तय किया गया कि हर हाल में अवैध खनन बंद हो. अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये. सभी बालू घाट, चाहे वे बंदोबस्त हो या बंदोबस्त नहीं किये गये हों, अगर वहां मशीन का उपयोग हो रहा है, तो मशीन जब्त किये जाएं. संबंधित व्यक्ति पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये.
खनन सचिव श्री वर्णवाल ने कहा कि हर जिले में डीएमओ के कार्यालय में अब एक सेक्शन पुलिस फोर्स हमेशा उपलब्ध रहेगा, जो कभी भी अवैध खनन की सूचना मिलने पर छापेमारी तथा संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करेगा. अगले 15 दिनों के अन्दर पर्याप्त संख्या में धावा दल बनाकर सभी बालू घाटों की छापेमारी करायी जायेगी. यही धावा दल अवैध क्रशर की भी जांच करेगा. अवैध क्रशर प्लांट को जब्त कर उसके मशीन की नीलामी भी की जायेगी. किसी भी परिस्थति में अवैध क्रशर-अवैध माइंस को चलने नहीं दिया जायेगा.
श्री वर्णवाल ने कहा कि संताल परगना में कई क्रशर ऐसे भी हैं, जो वैध है लेकिन उनके द्वारा अवैध पत्थर की क्रशिंग की जाती है, उनकी भी जांच चालान के माध्यम से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें