19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल युवती ने भी दम तोड़

30 अक्तूबर को सड़क हादसे में घायल हो गयी थी मांडर : एनएच-75 पर 30 अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में घायल रीता उरांव उर्फ मुन्नी कुमारी की शुक्रवार को इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वह चुंद गांव की थी. इसके साथ ही दुर्घटना में घायल व इलाज के क्रम में मृतकों की संख्या […]

30 अक्तूबर को सड़क हादसे में घायल हो गयी थी
मांडर : एनएच-75 पर 30 अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में घायल रीता उरांव उर्फ मुन्नी कुमारी की शुक्रवार को इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वह चुंद गांव की थी. इसके साथ ही दुर्घटना में घायल व इलाज के क्रम में मृतकों की संख्या अब दो हो गयी है. उक्त दुर्घटना में दो नवंबर को बहेराटोली निवासी अनिल उरांव की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. स्कूटी से मांडर आने के क्रम में बस की चपेट में आने से अनिल उरांव, रीता उरांव व सुचिता कुजूर घायल हो गये थे.
सुचिता रिम्स में इलाजरत है. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल उरांव व रीता उरांव रिश्ते में भाई-बहन थे. दोनों रांची यूनिवर्सिटी में एमए की पढ़ाई कर रहे थे. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को अनिल उरांव का बहेराटोली व रीता उरांव का चुंद गांव में अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए विधायक गंगोत्री कुजूर के अलावा सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भी उनके गांव पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी.
इधर सड़क दुर्घटना में ही घायल हुए दुमदुमियाटोंगरी निवासी 25 वर्षीय तस्लीम अंसारी की भी शुक्रवार को रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वह दो दिन पूर्व रातू के मुरगु में एक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. विधायक ने उसके परिजनों से भी मिल कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें