Advertisement
झारखंड : शराब के खिलाफ आजसू महिला मोर्चा का आंदोलन आज से
रांची : शराब के खिलाफ आजसू महिला मोर्चा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. चार नवंबर से आंदोलन शुरू होगा, जो 19 नवंबर तक चलेगा. यह जानकारी महिला आजसू की प्रदेश अध्यक्ष वॉयलेट कच्छप ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी है. इससे पहले पिछले महीने […]
रांची : शराब के खिलाफ आजसू महिला मोर्चा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. चार नवंबर से आंदोलन शुरू होगा, जो 19 नवंबर तक चलेगा. यह जानकारी महिला आजसू की प्रदेश अध्यक्ष वॉयलेट कच्छप ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी है.
इससे पहले पिछले महीने महिला आजसू ने सभी जिला मुख्यालयों में शराब बंद कराने की मांग पर धरना दिया था. साथ ही सरकार को आगाह किया था कि इस मुद्दे पर वे तत्काल ठोस निर्णय ले. उन्होंने कहा कि शराब के खिलाफ सरकार किसी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं दिखती, लिहाजा पार्टी भी चुप बैठने की स्थिति में नहीं है. चार से 19 नवंबर तक पूरे राज्य में पंचायत से जिला स्तर पर रैली, जुलूस, प्रदर्शन के साथ अवैध भट्ठियों पर छापे मारने और शराब दुकानों के सामने धरना का कार्यक्रम होगा.
इस दौरान महिलाओं को तंग किया गया, तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. प्रदेश महिला महासचिव जोबा रानी पाल ने कहा कि शराब की वजह से महिलाओं की इज्जत खतरे में है. अपराध की जड़ भी शराब है. रांची जिलाध्यक्ष रीना केरकेट्टा ने कहा कि सरकार महिलाओं की आवाज और भावना को नजरअंदाज कर रही है. इसलिए हम अब निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement