पिस्कानगड़ीः नगड़ी थाना क्षेत्र के देवरी कब्रिस्तान के समीप बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गये. इनमें दो को रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायलों में इटकी कटहर टोली निवासी विजय उरांव (22), शिवा उरांव (20) व महादेव उरांव (18) शामिल हैं. विजय उरांव और शिवा उरांव को गंभीर चोट लगी है.
बताया जा रहा है कि राजधानी नामक बस (जेएच01एडब्ल्यू-9948) गुमला से रांची की ओर जा रही थी, जबकि बाइक (जेएच 01बीडी-8289) पर सवार तीनों लोग नगड़ी से इटकी ओर जा रहे थे. कब्रिस्तान के पास बस व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी. गंभीर रूप से घायल विजय व शिव को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया. बताया जाता है विजय की एक दिन पूर्व ही शादी हुई है. घटना के संबंध में नगड़ी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुल से नीचे गिरा बाइक सवार
बुढ़मू. उरूगुटू-मुरेठा मुख्य पथ पर चिरूआ गांव के समीप एक बाइक के पुल से नीचे गिर जाने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रिम्स भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बेंती गांव निवासी दिलीप गंझू, बिंजा गांव निवासी प्रेम गंझू व बेंती गांव के ही संतोष मुंडा उरूगुटू से मुरेठा गांव शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी बीच बाइक चला रहे दिलीप गंझू टूटे पुल के समीप बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक समेत तीनों पुल से नीचे नदी में गिर गये. तीनों को गंभीर चोटें आयी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार शराब के नशे में थे. ज्ञात हो कि उक्त पुल सात वर्ष पूर्व धंस गया था. ग्रामीणों ने बांस व बल्ली से इस पुल को आवागमन के लायक बनाया था, लेकिन बांस, बल्ली से बनाया गया यह पुल भी पिछले बरसात में बह गया था.