ओरमांझीः एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर विकास के समीप शुक्रवार को एक ट्रक (यूपी 83एटी-1208) की चपेट में आकर बाइक (जेएच01जे-7434) सवार मुनेंद्र मुंडा (23) की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठा राजेश मुंडा (25) गंभीर रूप से घायल हो गया.
बीआइटी ओपी पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पंचौली गांव निवासी दोनों युवक बाइक से ओरमांझी बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में विकास के समीप ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. उन्होंने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को रिम्स पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में मुनेंद्र मुंडा की मौत हो गयी.