रांची मेडिका अस्पताल से सभी को दोपहर बिरसा मुंडा एयरपाेर्ट ले जाया गया. वहां से कोलकाता ले जाया गया. मेडिका में इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम के आदेश पर न्याऊ को कोलकाता भेजने का निर्णय लिया गया. चार्टर प्लेन में कोलकाता के मेडिका अस्पताल से एक डॉक्टर भी आये थे. काउंसुल जेनरल की पत्नी के साथ कॉग फियो विंट, विनाेद सिंह एवं विनोद प्रजापति भी साथ गये हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार को काउंसुल जेनरल पई सोई का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
मेडिका चेयरमैन के प्लेन से भेजी गयीं काउंसुल जनरल की पत्नी
रांची : म्यांमार दूतावास में पदस्थापित काउंसुल जेनरल पई सोई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी न्याऊ रविवार को कोलकाता गयीं. मेडिका सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ आलोक राय ने न्याउ (47 वर्ष) को कोलकाता ले जाने के लिए अपना चार्टर प्लेन भेजा था. उनके साथ तीन लोग भी कोलकाता […]
रांची : म्यांमार दूतावास में पदस्थापित काउंसुल जेनरल पई सोई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी न्याऊ रविवार को कोलकाता गयीं.
मेडिका सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ आलोक राय ने न्याउ (47 वर्ष) को कोलकाता ले जाने के लिए अपना चार्टर प्लेन भेजा था. उनके साथ तीन लोग भी कोलकाता गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement