सिमडेगा: प्रो केदार प्रसाद अपने जीवन काल में ही लगभग तीन करोड़ की संपत्ति सर्वेश्वरी समूह को दान दे दी. अब प्रो केदार प्रसाद हमारे बीच नहीं रहे. 28 अक्तूबर को प्रो केदार दुनिया छोड़ कर चले गये.
प्रो केदार प्रसाद ने अपने जीवनकाल में उच्च आदर्श स्थापित करते हुए वसीयतनामा तैयार कर सर्वेश्वरी समूह को सलडेगा में स्थित करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की 16 डिसमिल जमीन पर एक मंजिला मकान दान कर दिया. प्रो केदार को गंभीर बीमारी थी. इसके बाद भी लगभग तीन दशक तक प्रो केदार प्रसाद ने मृत्यु को अपने से दूर रखा. प्रो केदार प्रसाद का इलाज क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर में चल रहा था. 2007 में प्रो केदार प्रसाद को विश्व स्तरीय मेडिकल कांफ्रेंस में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
प्रो केदार प्रसाद का हेमोग्लोबिन लगभग छह था. प्लेटलेटस डेढ़ लाख के स्थान पर मात्र 25 हजार था. 75 प्रतिशत लीवर काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद भी संयमित जीवन जीते हुए अपने नित्यक्रिया के बल पर लगभग 30 वर्षों तक मृत्यु को अपने से दूर रखने में कामयाब रहे. यह मेडिकल साईंस के लिये आश्चर्य का विषय बना रहा. परिवार में पत्नी के अलावा पांच पुत्रियां हैं. सभी पुत्रियों की शादी हो चुकी है. प्रो केदार प्रसाद सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के के आधार स्तंभ थे. 1970 में कॉलेज में योगदान दिया तथा 2000 में सेवानिवृत्त हो गये. उन्होंने अच्छे शिक्षक के रूप में पहचान बनायी.