35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोश के साथ लोगों ने डाला वोट

सिल्ली विष्णु चरण गिरि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक लोगों ने वोट डाले. 80 साल की सुशना देवी पूरे जोश में थीं. पोलिंग बूथ पर उनका उत्साह देखते ही बन रहा […]

सिल्ली

विष्णु चरण गिरि

सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक लोगों ने वोट डाले. 80 साल की सुशना देवी पूरे जोश में थीं. पोलिंग बूथ पर उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. पिछले दो बार मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वह वोट नहीं डाल सकी थीं. इवीएम पर वोट डालने का उनका पहला अनुभव था. इस वजह से वह कुछ ज्यादा ही खुश थीं.

वोट देने के बाद उन्होंने कहा : खूब आराम से वोट दिया. मशीन से बहुत आसानी हो जाती है. सुशना अकेली नहीं थीं. उन जैसी सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने वोट डाला. सिल्ली में पहली बार वोट डालने वाले युवाओ की भी संख्या काफी अधिक थी. टुटकी मध्य विद्यालय स्थित बूथ में गांव की ही दो भाई साथ-साथ पहुंचे थे. दोनों ने पहली बार मतदान किया. देश के निर्माण में सार्थक काम करने की बात कहते हुए अपना उत्साह दिखाया. क्षेत्र के बुजुर्गो में भी मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया. लोवापीड़ी निवासी ऋषिकेश महतो की दादी चल-फिर नहीं सकती हैं. उन्होंने वोट देने की अपनी इच्छा जतायी. श्री महतो अपनी 95 साल की दादी को गोद में उठा कर मतदान कराने पहुंचे. ग्राम विकास स्कूल के बूथ पर उनकी दादी ने वोट दिया. उसके बाद बात करती हुई संतुष्टि जतायी और कहा कि वह हमेशा से वोट देती रही हैं.

जंगली हाथी ने एक घंटा रोका मतदान : सिल्ली में जंगली हाथी के कारण मतदान बाधित हुआ. राजकीय मध्य विद्यालय मायाराम जराडीह बूथ नंबर 53 के पास जंगली हाथी आ गया. हाथी के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. मतदानकर्मी भी भयभीत हो गये. लगभग एक घंटा तक मतदान कार्य ठप रहा. हाथी के चले जाने के बाद भी लोगों में भय बना हुआ था. जंगल में हाथी के दूर तक निकल जाने की तसल्ली करने के बाद ही वहां दोबारा मतदान शुरू कराया जा सका.

अनगड़ा

बूथों पर थी लंबी लाइनें

जितेंद्र साहू

अनगड़ाः सिल्ली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड के 25 बूथों पर गुरुवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह से ही बूथों में लंबी लाइन लगी थी. 11 बजे तक प्रखंड में 32 प्रतिशत मतदान हो चुका था़ दोपहर दो बजे के बाद मतदान केंद्र लगभग खाली हो गये. बूथ नं 5 हेसलाबेड़ा में इवीएम खराब होने के कारण मतदान आधा घंटा देर से शुरू हुआ़ बूथ संख्या 22 सिंगारी में मतदान के लिए 3:30 बजे करीब 300 लोग कतार में खड़े थे.

105 साल की महिला ने किया मतदान : जोन्हा बूथ संख्या 3 में 105 साल की रूक्मिणी देवी ने पहला वोट डाल कर मतदान प्रक्रिया की शुरुआत की़ अपनी परपोती श्रद्घा के साथ मतदान करने आयी रूक्मिणी देवी ने बताया कि 1952 से वह लगातार वोट कर रही है़ अबतक उन्होंने लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में कुल 35 बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है़

मायूस हुए कई मतदाता

अनगड़ाः प्रखंड में सैकड़ों लोग मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान करने से वंचित रह गय़े बूथ संख्या 16 पहाड़सिंह में वोट डालने आये क्षेत्रमोहन लोहरा, देबु लोहरा, मधु लोहरा, कुंदरी देवी, राजेंद्र मुंडा, सोमनाथ अहीर, सुलोचना देवी, योगेश्वर यादव, सोमारी देवी, कुलवंती देवी, शिवनाथ अहीर, सुमित्र देवी, अनिता देवी, मालती देवी, सरस्वती देवी, सहचरी देवी, रंगलाल लोहरा, संजीत लोहरा, कलेश्वर लोहरा, सुलो देवी व सरला देवी सहित अन्य को उस वक्त काफी निराशा हुई, जब मतदान केंद्र में उन्हें बताया गया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है़ इनमें से कई लोग ऐसे थे, जो हापादाग से करीब सात किमी की दूरी तय कर मतदान करने बूथ पर आये थे. कई महिलाएं अपनी पीठ पर बच्चे को बांध कर पैदल मतदान करने आयी थीं. कई पुरुष मतदाता मतदाता सूची में नाम नहीं रहने पर नाराजगी दिखायी. इसी केंद्र पर चार किमी पैदल चल कर बिरहोरटोली से दो दर्जन बिरहोर भी मतदान करने पहुंचे व मताधिकार का इस्तेमाल किया़

उत्साहित थे नये मतदाता : पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवक युवतियां मतदान को लेकर उत्साहित थे. पहली बार मतदान करने आये श्रद्घा, पार्वती, रजनी, सुनैना, अरविंद, मंदाकिनी, मीना, महेश बेदिया, रघुवीर यादव, कुशल तिर्की, जयंत लकड़ा, जयमसीह तिग्गा व सीताराम कुमार आदि ने बताया कि राष्ट्रीय हित में वोट करना हमारा कर्तव्य है. देश के विकास व एक मजबूत सरकार के गठन के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें