Advertisement
रांची: मेन रोड में शाम को वाहनों की नो इंट्री….जानें क्यों
मुख्यमंत्री का िनर्देश. 15 नवंबर से नयी व्यवस्था रांची/जमशेदपुर : रांची में मेन रोड (अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक) में शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा. नयी व्यवस्था 15 नवंबर से शुरू होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के […]
मुख्यमंत्री का िनर्देश. 15 नवंबर से नयी व्यवस्था
रांची/जमशेदपुर : रांची में मेन रोड (अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक) में शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा. नयी व्यवस्था 15 नवंबर से शुरू होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक में इससे संबंधित निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा : शाम पांच से रात 10 बजे तक रांची में अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक और जमशेदपुर में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान चौक से लेकर लाइट सिग्नल चौक तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान लोग पैदल ही आना-जाना करेंगे.
दुकानदारों के लिए भी निर्धारित होगा समय : इधर, सूत्रों के अनुसार, रांची में ट्रैफिक पुलिस मेन रोड में निश्चित समय में वाहनों का प्रवेश रोकने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर रही है.
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिन में प्रस्ताव तैयार हो जायेगा. ट्रैफिक एसपी के अनुसार, शहीद चौक से सुजाता चौक तक नो ट्रैफिक जोन होगा. दो पहिये और चार पहिये वाहनों के प्रवेश पर एक निश्चित समय के दौरान रोक रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है. प्रस्ताव कार्यान्वित होता है, तो शहीद चौक से सुजाता चौक तक जो भी दुकानदार हैं, उनके लिए भी अपनी दुकान तक पहुंचने का समय निर्धारित किया जायेगा.
शाम 05 से रात 10 बजे तक वाहन नहीं चलेंगे
इ-रिक्शा बनेगा सहारा
मेन रोड में निर्धारित समयावधि पर वाहनों का प्रवेश रोके जाने के बाद इस मार्ग पर सिर्फ इ-रिक्शा को चलने की छूट दी जा सकती है. शॉपिंग के लिए मेन रोड आनेवाले लोग इ-रिक्शा का सहारा ले सकते हैं.
बड़ी समस्या पार्किंग की
ट्रैफिक एसपी के अनुसार, मेन रोड की तरफ आनेवाले वाहनों की पार्किंग की समस्या पर भी विचार किया जा रहा है. इसके लिए इन बिंदुओं पर मंथन चल रहा है.
1. राजेंद्र चौक की ओर से आनेवाले वाहनों को कहां रोका जायेगा, पार्किंग की व्यवस्था कहां होगी, इसके लिए स्थल निरीक्षण किया जा रहा है
2. सैनिक मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था है. ऐसे में राजेंद्र चौक की ओर से आनेवाले वाहनों को सैनिक मार्केट तक पहुंचने और वहां पर पार्किंग की सुविधा दी जा सकती है
3. शहीद चौक व अलबर्ट एक्का चौक के आसपास वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कहां होगी, इस पर भी विचार किया जा रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement