Advertisement
रांची : पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
हटिया़ तुपुदाना ओपी पुलिस ने शुक्रवार की शाम देवगाई जंगल से एक युवक का शव बरामद किया है. उसकी हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है. पुलिस ने शव बरामद होने के बाद आस- पास के लोगों को बुलाया और शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन चेहरा क्षतिग्रस्त होने की वजह से ग्रामीण […]
हटिया़ तुपुदाना ओपी पुलिस ने शुक्रवार की शाम देवगाई जंगल से एक युवक का शव बरामद किया है. उसकी हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है. पुलिस ने शव बरामद होने के बाद आस- पास के लोगों को बुलाया और शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन चेहरा क्षतिग्रस्त होने की वजह से ग्रामीण शव की पहचान नहीं कर सके. पुलिस ने मौके पर एक बाइक भी बरामद किया है. बाइक का पेपर चंदाघासी निवासी टिपुल महतो के नाम से है. पेपर के आधार पर पुलिस शव का पहचान करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर खून के निशान नहीं है. इससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या कहीं और की गयी है. बाद में साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जंगल में फेंक दिया गया. साथ ही युवक की पहचान नहीं हो सके, इस वजह से उसका चेहरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार घटना की सूचना शाम में गांव वालों से मिली थी. इसके बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी रामदेव राम रवि और हटिया डीएसपी विकास पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल, अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement