संस्कृति निदेशक ने कहा है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत झारखंड सरकार को भी कई कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करने को कहा गया है. झारखंड को सरदार पटेल की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम की थीम दी गयी है.
निदेशालय की तरफ से सभी स्कूल-कॉलेजों में पटेल की जीवनी पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर सरकार को सूचित करने काे कहा गया है. निदेशालय को कार्यक्रम का फोटोग्राफ और रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है.