जनता इन प्रयोगों को पिछले 14 वर्षों से जान और समझ चुकी है. तभी तो राज्य की जनता ने भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. श्री गिलुवा ने कहा कि राज्य की जनता ने संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण बहुमत दिया. जनता समझ चुकी है कि भाजपा ने जैसे ईमानदारीपूर्वक राज्य का गठन कराया, उसी प्रकार विकास के स्वप्न को भी भाजपा ही साकार करेगी.
उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद, झाविमो आदि पार्टियों का गठबंधन कई बार हो चुके हैं. परंतु सभी विफल रहे, क्योंकि सारे गठबंधन राज्यहित में न होकर व्यक्ति विशेष के हित एवं निहित स्वार्थ के लिए बनते रहे हैं. झारखंड लूटने की दृष्टि से बनने वाले गठबंधनों का जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि यद्यपि ये सारे गठबंधन आकार नहीं लेने वाले हैं, क्योंकि उन नेताओं के नीति और नीयत दोनों में खोट है.