अभियान का समापन 15 दिसंबर को दुमका में होगा. इसके तहत सरकार की उपलब्धियों को जनजाति समाज के बीच ले जाया जायेगा. उन्हें बताया जायेगा कि सरकार ने जनजाति समुदाय के हित में कौन-कौन से कार्य किये हैं. यह प्रस्ताव सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई मोर्चा की कार्यसमिति बैठक में पारित किया गया.
Advertisement
हम चलें गांव की ओर अभियान चलायेगा भाजपा एसटी मोर्चा
रांची: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से हम चलें गांव की ओर अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 14 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहातू से शुरू होगा. यहां से कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए अभियान की शुरुआत करेंगे. 15 नवंबर को बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. […]
रांची: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से हम चलें गांव की ओर अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 14 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहातू से शुरू होगा. यहां से कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए अभियान की शुरुआत करेंगे. 15 नवंबर को बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
भाजपा आदिवासियों की हितकारी पार्टी : मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की हितकारी पार्टी है. आदिवासियों की संस्कृति व परंपरा को कायम करने को लेकर पार्टी लगातार प्रयासरत है. पिछले 14 वर्षों में जो काम आदिवासियों के हित में नहीं हुए, वह सिर्फ तीन साल में पूरे हुए हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में आदिवासियों के हित में कई हितकारी निर्णय लिये गये. इसमें स्थानीय नीति परिभाषित करना, धर्मांतरण रोकने के लिए विधेयक लाना, सरना, मसना स्थलों की घेराबंदी समेत कई काम शामिल हैं. श्री पाहन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई वर्ष 1935 में जयपाल सिंह मुंडा के नेतृत्व में शुरू हुई थी. वर्ष 1996 में पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल में भी झारखंड अलग राज्य की मांग उठी थी, लेकिन झामुमो ने ठगने का काम किया. इसके बाद जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने, तो झारखंड को अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ.
शहीदों के गांवों का होगा विकास
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जनजाति समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण है. यहां के कई वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है. इसमें भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू समेत कई शहीद शामिल हैं. भाजपा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के गांव के विकास को लेकर योजना बनायी है. यहां पर पक्का मकान बनाये जायेंगे. श्री पाहन ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस ने आदिवासियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है. मोर्चा इनकी पोल खोलेगा. इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा ने भी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. बैठक में मीर उरांव, शिवशंकर उरांव, एडवर्ड सोरेन, रमेश उरांव, विंदेश्वर उरांव, रूप लक्ष्मी मुंडा, अनु लकड़ा, देवीदयाल मुंडा,नूतन पाहन, लखन मार्डी, शोभा सामंत, अवधेश सिंह चेरो, लखी हेंब्रम, दिलीप हेंब्रम, विशु टुडू, बिरसा पाहन, सिद्धाम सिंह मुंडा, पूर्व विधायक सुनील सोरेन, रमेश हांसदा, कमलेश उरांव, अशोक बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement