Advertisement
‘सरना-सनातन एक या अलग’ पर सेमिनार 29 को
रांची : आदिवासी सरना महासभा द्वारा 29 अक्तूबर को सरना-सनातन एक हैं या अलग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा़ यह सेमिनार संगम गार्डेन मोरहाबादी में दिन के 11 बजे से होगा़ यह जानकारी मुख्य संयोजक, पूर्व विधायक देवकुमार धान ने दी है़ उन्होंने बताया कि सेमिनार में पूरे राज्य से आदिवासी बुद्धिजीवी व […]
रांची : आदिवासी सरना महासभा द्वारा 29 अक्तूबर को सरना-सनातन एक हैं या अलग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा़ यह सेमिनार संगम गार्डेन मोरहाबादी में दिन के 11 बजे से होगा़ यह जानकारी मुख्य संयोजक, पूर्व विधायक देवकुमार धान ने दी है़
उन्होंने बताया कि सेमिनार में पूरे राज्य से आदिवासी बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता जुटेंगे़ सभी आदिवासी विधायकों, विशेषकर बीजेपी के विधायकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है़ वैसे लोगों काे भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो कहते हैं कि सरना-सनातन एक है़
सेमिनार के लिए सरना-सनातन एक हैं या अलग और मूल आदिवासी सरना धर्म दर्शन से जुड़े दस्तावेज तैयार किये जा रहे है़ं इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को सरना भवन, नगड़ा टोली में नारायण उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बुधवा उरांव, मन्ना खेस, अजय कच्छप, रजनीश उरांव, विकास मिंज, मनोज उरांव, धर्मपाल भगत, राजेंद्र उरांव, रमेश उरांव, गायना कच्छप, अगस्तुस उरांव, कैलाश उरांव, छेदी मुंडा, बीरु उरांव व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement