28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लास्ट वॉर्निंग: 90 दिनों में नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था तो बाहर कर दी जायेगी एस्सेल इंफ्रा

शहर की बदहाल हो चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर रांची नगर निगम एक्शन मोड में दिख रही है. कई बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद जब एस्सेल इंफ्रा ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया, तो रांची नगर निगम ने बुधवार को उसे टर्मिनेशन लेटर थमा दिया. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि के आदेश के […]

शहर की बदहाल हो चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर रांची नगर निगम एक्शन मोड में दिख रही है. कई बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद जब एस्सेल इंफ्रा ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया, तो रांची नगर निगम ने बुधवार को उसे टर्मिनेशन लेटर थमा दिया. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि के आदेश के तहत जारी टर्मिनेशन लेटर में कहा गया है कि अब कंपनी के पास केवल 90 दिन बचे हुए हैं. अगर इस समय सीमा के भीतर कंपनी ने शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था बहाल नहीं की, तो उसे बाहर कर दिया जायेगा. साथ ही उसके सभी संसाधन जब्त कर लिये जायेंगे.

रांची: एस्सेल इंफ्रा के हाथों में राजधानी के 33 वार्डों की साफ-सफाई का जिम्मा है. कंपनी को काम शुरू किये हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. जिन वार्डों में कंपनी के कर्मचारी सफाई करते हैं, वहां की हालत काफी खस्ता है. नगर निगम के साथ हुए करार के तहत कंपनी के वाहनों को डोर-टू-डोर कचरा उठाना था, लेकिन यह व्यवस्था धराशायी हो चुकी है. हालत यह है कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में शहर की सड़कें, गलियां और नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं.
गौरतलब है कि रांची नगर निगम दो महीने पहले ही एस्सेल इंफ्रा को डिबार कर चुका है. फिलहाल, कंपनी नोटिस पीरियड में काम कर रही है. अगर 90 दिनों बाद कंपनी टर्मिनेट हो जाती है, तो एक बार फिर से शहर के सभी 55 वार्डों की सफाई का जिम्मा नगर निगम के हाथों में चला जायेगा. साथ ही कंपनी के सारे संसाधन जब्त कर लिये जायेंगे. बुधवार को टर्मिनेशन लेटर जारी करते हुए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कहा कि कंपनी के पास अब भी तीन माह का मौका है. बेहतर होगा कि वह शर्तों के अनुसार काम करे.
निगम ने चलाया व्यापक सफाई अभियान : दीपावली से पहले शहर के सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को रांची नगर निगम ने व्यापक सफाई अभियान चलाया. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि के आदेश पर नगर निगम के 200 से अधिक कर्मचारियों ने गली-मोहल्ले में दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर लेकर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान निगम कर्मचारी को जिस भी मोहल्ले में कचरे का ढेर दिखा, उसे वाहन में उठा कर झिरी में ले जाकर डंप कर दिया गया.
नगर निगम के सफाईकर्मियों को नगर आयुक्त ने दिया आदेश पांच बजे बनायें हाजिरी 5.30 बजे से करें सफाई
राजधानी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने अपने स्तर पर कार्य योजना बनायी है. उन्होंने नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को सुबह पांच बजे तक हाजिरी बना लेने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि सभी सफाई कर्मचारी सुबह 5:30 बजे से निर्धारित जगहों पर पहुंचकर सफाई शुरू कर दें.

नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजरों से कहा है कि वे तड़के 4:00 बजे वाहन का जीपीएस एक्टिवेट करेंगे और दैनिक भ्रमण का मैप उन्हें ह्वाट्सएप पर भेजें. निगम के सभी वरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करेंगे. इस दौरान अगर उन्हें सड़कों या अन्य जगहों पर कोई कचरा दिखता हो, तो इसकी सूचना भी देंगे. नगर आयुक्त ने नाइट सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि जिन जगहों पर रात्रि में अधिक मात्रा में कचरा जमा होता है, उन स्थलों से कचरे का उठाव रात में ही कर लिया जाये.
मोहल्ले में कचरे का ढेर देख पार्षदों ने किया हंगामा : एस्सेल इंफ्रा द्वारा वार्डों में नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं करने पर वार्ड नंबर 37 के पार्षद अरुण झा और वार्ड नंबर 30 के पार्षद ओमप्रकाश ने बुधवार को हरमू कचरा ट्रांसफर स्टेशन में हंगामा किया. दोनों पार्षदों ने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि अगर उन्हें शहर में सफाई करनी ही नहीं है, तो कंपनी अपना बोरिया-बिस्तर बांधें और दिल्ली के लिए रवाना हो जायें. वैसे भी इस कंपनी के सफाई व्यवस्था से राजधानी की जनता त्रस्त हो गयी है.
कंपनी को हटायें हम देंगे बेहतर व्यवस्था : संघ
एस्सेल इंफ्रा की लचर सफाई व्यवस्था को देखते हुए रांची नगर निगम सफाई मजदूर संघ ने कंपनी को हटाने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष दयानंद यादव ने कहा कि कंपनी से बेहतर सफाई निगम के कर्मचारी कर सकते हैं. अगर कंपनी शहर के सफाई व्यवस्था से हट जाती है, तो वे शहर को सुंदर बनाने के लिए तैयार हैं.
खबर छपते ही कंपनी ने प्रमुख सड़कों से हटवाया कचरा
प्रभात खबर ने 18 अक्तूबर के अंक में शहर की लचर सफाई व्यवस्था को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसमें बताया गया था कि करोड़ों का ठेका लेनेवाली एस्सेल इंफ्रा साल भर से शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने का आश्वासन दे रही है, लेकिन दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भी शहर की सड़कों पर कचरे का अंबार फैला हुआ है. ऊपर दिखायी जा रही पहली तसवीर सेवा सनद रोड की है, जहां मंगलवार को कचरे का अंबर लगा हुआ था. दूसरी तसवीर भी वहीं की है. खबर छपने के बाद बुधवार को एस्सेल इंफ्रा के सफाई कर्मचारियों ने यहां से कचरा उठाया लिया. हालांकि, शहर के कई हिस्सों में अब भी कचरे का अंबार लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें