27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी कार्यशाला में मंत्री-सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश, खाद-बीज की अनुदान राशि अब सीधे खाते में

रांची : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा है कि चालू खरीफ मौसम से अनुदान की राशि अब सीधे किसानों के खाते में जायेगी. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कृषि विभाग की स्कीमों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर स्कीम (डीबीटी) से जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को धुर्वा स्थित गव्य निदेशालय के सभागार में […]

रांची : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा है कि चालू खरीफ मौसम से अनुदान की राशि अब सीधे किसानों के खाते में जायेगी. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कृषि विभाग की स्कीमों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर स्कीम (डीबीटी) से जोड़ा जा रहा है.

मंगलवार को धुर्वा स्थित गव्य निदेशालय के सभागार में आयोजित रबी कार्यशाला-2017 में मंत्री और सचिव ने राज्य भर से आये कृषि अधिकारियों को संबोधित किया. मंत्री ने कहा कि पहले एनएससी-एसएफसी से बीज मिलने में परेशानी होती थी. इसको देखते हुए सरकार ने डीबीटी से जोड़ने का निर्णय लिया है. इससे आनेवाले समय में किसानों की परेशानी दूर होगी.

अगले तीन माह को लक्ष्य कर काम करें
विभागीय सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि अधिकारियों को अगले तीन माह में लक्ष्य तक काम करना है. यह तय हो गया है कि किसानों को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी का भुगतान होगा. 38 लाख किसानों को डीबीटी से जोड़ना है. इसमें करीब 18.50 किसानों को आधार का लाभ मिल चुका है. 15 नवंबर तक यह काम पूरा कर देना है. इ-लिट्रेसी स्कीम के तहत 181 स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए 68 हजार कृषक मित्र को चिह्नित किया गया है. 15 नवंबर को एक लाख किसानों को इ-लिट्रेसी का प्रमाण पत्र बांटना है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि चालू रबी में 12 लाख हेक्टेयर में 18 लाख एमटी खाद्यान्न का उत्पादन करना है. जहां भी पानी का स्त्रोत है, वहां रबी खेती को प्रोत्साहन देना है. इससे पूर्व बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने रबी उत्पादन में तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक मुकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन समेति के निदेशक सुभाष सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें