रांचीः प्रभात खबर के तत्वावधान में प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को न्यू एजी कॉलोनी कडरू स्थित चिल्ड्रेन पार्क में किया गया. इस आयोजन में कॉलोनी के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. इवेंट में महिलाएं, पुरुष व बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. बच्चों के लिए पेंटिंग, डांस, पासिंग द बॉल व बैलून फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
महिलाओं ने मेमोरी गेम व म्यूजिकल चेयर में हिस्सा लिया. इसके अलावा क्विज, टैलेंट हंट व फैमिली नंबर वन, अंत्याक्षरी जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं. बच्चों ने बेबी डॉल और ढोल बाजे जैसे फिल्मी गीतों पर डांस किया. उपस्थित लोगों ने मस्ती करने के साथ वोट करो देश गढ़ो के नारे के तहत मतदान करने की शपथ भी ली. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स व सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा थे.
गिफ्ट के प्रायोजक लवसंस मॉल थे. विजेताओं को प्रेमसंस मोटर के सौरभ, प्रेमसंस होंडा के पिंटू कुमार चटर्जी व लवसंस मॉल के राजू ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता को गिफ्ट प्रदान किया.