कई लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों सहित अन्य जगहों पर भी इसे लगाया. कई घरों में इस अवसर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी़ घरों में खीर सहित अन्य प्रसाद तैयार कर देवी मां को अर्पित किया गया. इसके बाद घरों में आये मेहमानों के बीच इसका वितरण किया गया. कई पूजा समितियों की ओर से भी भोग का वितरण किया गया. देर रात तक लोग मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने और दर्शन करने के लिए मंदिर भी आते रहे. गुरुवार को लक्ष्मी पूजा होने के कारण इसकी महत्ता बढ़ गयी थी.
Advertisement
लक्खी पूजा के अवसर पर दुर्गाबाटी सहित अन्य मंडपों में उमड़े श्रद्धालु, प्रतिमा स्थापित कर मां लक्ष्मी की हुई पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि की कामना
रांची: राजधानी के विभिन्न बांग्ला मंडप व बांग्ला भाषा-भाषी लोगों के घरों में गुरुवार को मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी़ मेन रोड स्थित दुर्गाबाटी सहित अन्य मंडपों व कई घरों में देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना की तैयारी सुबह से ही शुरू कर दी गयी थी. पूजा घर को अल्पना […]
रांची: राजधानी के विभिन्न बांग्ला मंडप व बांग्ला भाषा-भाषी लोगों के घरों में गुरुवार को मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी़ मेन रोड स्थित दुर्गाबाटी सहित अन्य मंडपों व कई घरों में देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना की तैयारी सुबह से ही शुरू कर दी गयी थी. पूजा घर को अल्पना से सजाया-संवारा गया. कई लोगों ने घरों के मुख्य प्रवेश द्वार पर आम की पत्तियों का तोरण बनाकर लगाया. इसके अलावा धान की बालियां भी लगायी गयीं.
कई लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों सहित अन्य जगहों पर भी इसे लगाया. कई घरों में इस अवसर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी़ घरों में खीर सहित अन्य प्रसाद तैयार कर देवी मां को अर्पित किया गया. इसके बाद घरों में आये मेहमानों के बीच इसका वितरण किया गया. कई पूजा समितियों की ओर से भी भोग का वितरण किया गया. देर रात तक लोग मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने और दर्शन करने के लिए मंदिर भी आते रहे. गुरुवार को लक्ष्मी पूजा होने के कारण इसकी महत्ता बढ़ गयी थी.
बाजारों में उमड़ी भीड़, फल-फूल व मिठाई की हुई खरीदारी
पूजा के लेकर गुरुवार को बाजारों में भीड़ थी. भक्तों ने सुबह में फल-फूल और मिठाई आदि की खरीदारी की. फूल की दुकानों पर काफी भीड़ थी. यहां आम के पल्लव, कमल फूल सहित अन्य फूलों की विशेष मांग की जा रही थी. वहीं, मिठाई की दुकानों में धान के लावा की मिठाई, नारियल लड्डू सहित अन्य मिठाई की भी खूब बिक्री हुई. पीला केला, ईख, नारियल सहित अन्य फलों की बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement