बंधु तिर्की ने कहा कि सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी व उनके अनुयायी सोमा टानाभगत की जयंती पर हम सभी को उनके मानव धर्म को अंगीकार करना चाहिए और उनके सपने के अनुसार ही समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए.
Advertisement
बेहतर समाज बनाने का संकल्प लेने की अपील
चान्हो: बीजूपाड़ा चौक पर सोमवार को महात्मा गांधी व स्वतंत्रता सेनानी सोमा टानाभगत की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित विधायक गंगोत्री कुजूर, जिप सदस्य हेमलता उरांव, बबीता देवी, प्रमुख भोला उरांव, अजीत सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र व चौक पर स्थापित सोमा टानाभगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि […]
चान्हो: बीजूपाड़ा चौक पर सोमवार को महात्मा गांधी व स्वतंत्रता सेनानी सोमा टानाभगत की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित विधायक गंगोत्री कुजूर, जिप सदस्य हेमलता उरांव, बबीता देवी, प्रमुख भोला उरांव, अजीत सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र व चौक पर स्थापित सोमा टानाभगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने टानाभगतों के विकास के लिए उनका सर्वे करा कर कार्य करने की बात कही. लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए जय जवान-जय किसान का नारा भी बुलंद किया. स्वतंत्रता सेनानी सोमा टानाभगत स्मारक समिति बीजूपाड़ा की अोर से आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री कुजूर सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर सोमा टानाभगत के परिजनों व अन्य टानाभगतों को बंधु तिर्की ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस दौरान मेला व रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगरू भगत ने की. संचालन मो मोजीबुल्लाह ने किया. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, मुखिया मोहन उरांव, दुखना उरांव, दिलीप सिंह, मो इश्तियाक, मो गफ्फार, कमलू साहू, झिरगा टानाभगत, भुवाल टानाभगत, पुसा टानाभगत, भरतदेव टानाभगत, जयराम टानाभगत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement