28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस-दस रुपये का नोट गिरा उच्चके ने उड़ायी बिल्डर की पिस्टल

रांची : दस-दस रुपये के दो नोट के चक्कर में बिल्डर अशोक धानुका को चकमा देकर उच्चकों ने उनकी पिस्टल व उसका मूल लाइसेंस उड़ा लिया़ यह घटना 29 अक्टूबर की है. इस संबंध में अशोक धानुका ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस पिस्टल की खोजबीन […]

रांची : दस-दस रुपये के दो नोट के चक्कर में बिल्डर अशोक धानुका को चकमा देकर उच्चकों ने उनकी पिस्टल व उसका मूल लाइसेंस उड़ा लिया़ यह घटना 29 अक्टूबर की है. इस संबंध में अशोक धानुका ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस पिस्टल की खोजबीन में जुट गयी है़.
अपर बाजार निवासी बिल्डर अशोक धानुका 29 अक्टूबर को पूजा पंडाल घूमने के लिए निकले थे़ उन्होंने अपनी कार मेन रोड में शास्त्री मार्केट के सामनेवाली गली (चडरी तालाब की ओर जानेवाली गली) के सामने लगायी थी. पंडाल देखने के बाद वह वापस अपनी कार के पास आये और कार खोल कर ड्राइविंग सीट पर बैठ गये़ कार का शीशा बंद कर उन्होंने एसी ऑन किया.

उसी समय तेजी से दौड़ता हुआ एक युवक आया़ उसने कार का शीशा खटखटाया और कहा कि अापका दस-दस रुपये का दो नोट गिर गया है़ अशोक धानुका नोट उठाने के लिए कार से निकले और रुपये उठाने के बाद वापस कार में बैठ गये. अचानक उनकी नजर कार की पिछली सीट पर गयी़ सीट पर उन्होंने बैग रखा था. उन्होंने देखा तो बैग गायब था़ उस बैग में पिस्टल के साथ उसका ऑरिजनल लाइसेंस तथा कई महत्वपूर्ण कागजात थे. जिस युवक ने दस-दस रुपये के नोट गिरे होने की बात कही थी, वह भी वहां से गायब हो गया़ उन्हें समझते देर नहीं लगी कि उन्हें चकमा देकर युवक बैग लेकर फरार हो गया है. उन्होंने अपने स्तर पर युवक की इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली़ अंत में उन्होंने मामला दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें