रांची : राजधानी में तीन अक्तूबर को मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिए यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रैफिक पुलिस ने जुलूस के दौरान मेन रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर राेक लगा दी है. मेन रोड में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश […]
रांची : राजधानी में तीन अक्तूबर को मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिए यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रैफिक पुलिस ने जुलूस के दौरान मेन रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर राेक लगा दी है. मेन रोड में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. भारी वाहनों में मालवाहक ट्रक, मिनी ट्रक, ऑटो शामिल हैं. इसके अलावा जिन सड़कों पर जुलूस निकलेगा उन सड़कों पर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
उधर, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि चांदनी चौक से गाड़ीखाना स्थित कर्बला तक आनेवाले जुलूस के लिए एक ओर की सड़क बंद रहेगी. वहीं, दूसरी ओर की सड़क से वाहनों आना-जाना जारी रहेगा.
इन मार्गों में नो इंट्री रहेगी
- बहूबाजार से कर्बला चौक
- एकर मसजिद चौक(रतन टॉकिज पुलिस पोस्ट) से कर्बला चौक
- काली मंदिर चौक की अोर से कर्बला चौक मार्ग.
मेन रोड से जुड़ने वाले इन मार्गों पर भी नो इंट्री
- रेडियम चौक से मेन रोड
- सुजाता चौक से मेन रोड
- बहू बाजार से मेन रोड
- लालपुर चौक से मेन रोड
- शहीद चौक से मेन रोड.