इसके पहले भी नीतू की भक्ति गीतों पर आधारित एलबम आ चुके है़ं लोक गीतों पर आधारित इनकी एलबम मोरी बाली उमरिया काफी पसंद की गयी़ इसके अलावा नीतू सोनपुर महोत्सव, वीर कुंवर सिंह महोत्सव में भी अपनी प्रतिभा बिखेर चुकी है़ वह गांधी गान पर विशेष जोर देती है़ गांधी गान खुद लिखती है और गाती भी है़ं पत्रकारिता में भी अपनी पहचान बना चूकी है़.
रांची दूरदर्शन एवं पटना दूरदर्शन से भी जुड़ी है़ं कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित मोरहाबादी के गांधी वाटिका में सुबह सवेरे कार्यक्रम में प्रस्तुति देती रही है़ं शादी के बाद ससुराल पटना जाना हुआ तो उन्होंने वहां भी अलग पहचान बनायी़ गांधी आश्रम मुजफ्फरपुर गिरिराज फैंसी क्लब की ओर से बिहार कोकिला सम्मान भी प्रदान किया गया है़ गांधी जयंती के अवसर पर बेटी बचाओ एवं छठ महापर्व पर सीडी लांच होने वाली है़ संगीत के लिए दिल्ली में जॉब तक छोड़ा़ रांची की इरबा रोड पिस्का मोड़ की रहने वाली नीतू ने उर्सुलाइन कॉन्वेंट से स्कूलिंग की़ संत जेवियर्स कॉलेज के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से मास्टर किया है.