24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में बचा मात्र 50 यूनिट खून

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून की भारी कमी हो गयी है. रिम्स के ब्लड बैंक में खून का स्टॉक मात्र 50 यूनिट रह गया है. खून की कमी होने से मरीजों को परेशानी होनी शुरू हो गयी है. ब्लड बैंक आनेवाले मरीज के परिजनों को लौटना भी […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून की भारी कमी हो गयी है. रिम्स के ब्लड बैंक में खून का स्टॉक मात्र 50 यूनिट रह गया है. खून की कमी होने से मरीजों को परेशानी होनी शुरू हो गयी है. ब्लड बैंक आनेवाले मरीज के परिजनों को लौटना भी पड़ रहा है.

सूत्रों की मानें, तो खून की कमी को देखते हुए अस्पताल में जिन मरीजों की सर्जरी होनी है, उन्हीं को खून दिया जा रहा है. खून की कमी से मंगलवार को ज्यादा परेशानी होने की उम्मीद है. खून की व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ ऑपरेशन टल भी सकते हैं. हालांकि, खून की कमी को देखते हुए रिम्स प्रबंधन द्वारा इमरजेंसी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस संबंध में ब्लड बैंक के इंचार्ज डाॅ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि खून की कमी तो चल ही रही है. वर्तमान में 68 यूनिट ब्लड स्टाॅक है, जिसमें कुछ वितरित भी गया है.
शिविर में एकत्र हुआ 30 यूनिट खून
लाइफ सेवर्स के सदस्यों ने राजधानी के कई जगह कैंप आयोजित कर खून की कमी को दूर करने का प्रयास किया. देर शाम तक शिविर आयोजित 30 यूनिट खून की व्यवस्था की गयी. लाइफ सेवर्स के अतुल गेरा ने बताया कि वासुदेव होंडा और राेहित कटारुका ने आपातकाल में सहयोग किया. इसके अलावा आनेवाले तीन दिनों तक लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें