28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिख रहा उत्साह: महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू होने से खुश हैं यात्री, रांची-जयनगर ट्रेन की सभी सीटें फुल

रांची: रांची से शनिवार शाम चार बजे जयनगर के लिए रवाना होनेवाली ट्रेन नंबर 18605 की सभी सीटें आरक्षित हो चुकी हैं. खास बात यह है कि लगभग सभी सीटों का आरक्षण एक ही दिन में हुआ है. स्लीपर श्रेणी में आरएसी 21 पर पहुंच चुका है. वहीं, सेकेंड और र्थड एसी में वेटिंग चल […]

रांची: रांची से शनिवार शाम चार बजे जयनगर के लिए रवाना होनेवाली ट्रेन नंबर 18605 की सभी सीटें आरक्षित हो चुकी हैं. खास बात यह है कि लगभग सभी सीटों का आरक्षण एक ही दिन में हुआ है. स्लीपर श्रेणी में आरएसी 21 पर पहुंच चुका है. वहीं, सेकेंड और र्थड एसी में वेटिंग चल रहा है. उधर, मंगलवार को रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में मात्र 71 सीटें खाली रह गयी हैं.

रांची-जयनगर ट्रेन के दोबारा शुरू होने से बिहार के विभिन्न हिस्सों में जानेवाले लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आलम यह है कि लाेगों ने 18 जनवरी तक के लिए सीटें आरक्षित करने का काम अभी से ही शुरू कर दिया है. इधर, रेल अधिकारी भी यात्रियों के रुझान से काफी खुश हैं. हालांकि, जयनगर से आनेवाली ट्रेन 18605 में आरक्षण का काम शुरू नहीं हो पाया है. जिससे यात्री परेशान हैं. उम्मीद है कि शुक्रवार को आरक्षण काम शुरू हो जायेगा.
शनिवार से चलेगी ट्रेन : रांची से ट्रेन नंबर 18605 का परिचालन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा. यह ट्रेन शाम चार बजे रांची से खुलेगी अौर अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं, जयनगर से ट्रेन नंबर 18606 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. जयनगर से 25 सितंबर को इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. वहां से यह ट्रेन दिन के 11 बजे रवाना होगी और अगली सुबह तड़के चार बजे रांची पहुंचेगी.
विद्यापति स्मारक समिति के सदस्य यात्रियों का स्वागत करेंगे : विद्यापति स्मारक समिति के सदस्य शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों का स्वागत करेंगे. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा, बीके झा, जयंत झा, दिलीप झा, अमरेंद्र मोहन झा, शिवराम मिश्र, सुदिष्ट झा, श्याम झा, उदय यादव, शिव राम मिश्र, श्रेष्ठ नारायण झा, आरएन द्विवेदी सहित काफी संख्या में मोटिया मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित रहेंगे.
सवा घंटे तक ऑफ रहा अारक्षण काउंटर का लिंक
रांची रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण काउंटर में गुरुवार को शाम में सवा घंटे लिंक अॉफ रहा, जिससे यात्री परेशान हो गये. शाम 6:59 बजे लिंक बहाल हुआ, जिसके बाद से टिकट बनना शुरू हुआ. लिंक अॉफ हो जाने के कारण सभी काउंटरों में यात्रियों की कतार लंबी हो गयी. लिंक आने के बाद भी आरक्षण का काम काफी धीमी गति से हो रहा था. विभागीय अधिकारी ने कहा कि केबल में खराबी आने से यह समस्या उत्पन्न हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें