Advertisement
डोरंडा कॉलेज का अपना सभागार होगा : डॉ वर्मा
रांची: डोरंडा कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ. इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. दो दिनों के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू रांची विवि के डॉ पी के वर्मा ने कहा कि यहां सभागार […]
रांची: डोरंडा कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ. इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. दो दिनों के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू रांची विवि के डॉ पी के वर्मा ने कहा कि यहां सभागार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संसाधनों का अभाव होने के बावजूद यहां के छात्र-छात्राओं में गजब की प्रतिभा है.
उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि अगले साल कॉलेज में जो यूथ फेस्टिवल होगा, वह आपके सभागार में होगा. जल्द ही सभागार का निर्माण शुरू कराया जायेगा. समारोह में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर विष्णु शंकर तिवारी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने आयोजन की सराहना की. कल्चरल कमेटी की संयोजिका डॉ मधु मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में कल्चरल कमेटी के सदस्यगण प्रो प्रीति मुर्मू, डॉ बीना पाठक, डॉ निवेदिता, डॉ नीता रानी सिन्हा, डॉ निर्मला प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रशांत सौरव आदि थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़ छात्र हिमांशु ने स्वागत गान पेश किया. इसके बाद सत्यभामा ग्रुप व बंदिश ग्रुप ने गान प्रस्तुत किया. वहीं सोनी कुमारी ने गणेश वंदना पर नृत्य किया, जिसे लोगों ने काफी सराहा. बनफूल ग्रुप ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement