Advertisement
करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत
रांची : एयरपोर्ट सब-स्टेशन में बिजली विभाग के ठेकेदार की अोर से कराये जा रहे काम के दौरान करंट लगने से बिजलीकर्मी विक्की की दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी मौत के विरोध में स्थानीय लोगों ने एयरपोर्ट सब-स्टेशन का घेराव कर दिया. इस कारण शाम सात बजे से हिनू सहित बड़े इलाके की बिजली बंद […]
रांची : एयरपोर्ट सब-स्टेशन में बिजली विभाग के ठेकेदार की अोर से कराये जा रहे काम के दौरान करंट लगने से बिजलीकर्मी विक्की की दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी मौत के विरोध में स्थानीय लोगों ने एयरपोर्ट सब-स्टेशन का घेराव कर दिया. इस कारण शाम सात बजे से हिनू सहित बड़े इलाके की बिजली बंद है.
जानकारी के अनुसार विक्की जिस लाइन पर काम कर रहा था, उससे दो फीडर का लाइन गुजर रहा था. इस कारण दूसरी लाइन के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गयी. विक्की रानी एंड संस के संचालक रवि सिन्हा के अंदर काम कर रहा था. इस घटना में विक्की का पूरा शरीर झुलस गया. इस क्रम में वह ऊपर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी गंभीर चोट आयी और घटनास्थल के समीप ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली सब-स्टेशन का घेराव कर दिया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने अौर घटना के दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे थे. इस घटना के बाद 33 केवी एयरपोर्ट सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति दिन के ढाई से शाम साढ़े चार बजे तक बंद थी.
महाप्रबंधक ने दिया जांच का आदेश
महाप्रबंधक डी झा ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता सहित अन्य को पूरी जांच रिपोर्ट बुधवार को सौंपने के लिए कहा. इसके बाद आगे की कारवाई की जायेगी. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा पुलिस घटनास्थल पर गयी अौर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement