सांसद कार्यालय से महानिदेशक, डीडी किसान चैनल में बात की गयी, जहां से इस तरह की कोई नियुक्ति नहीं होने की बात बतायी गयी. सांसद कार्यालय ने अवगत कराया कि यह गिरोह देश भर के युवाओं को नौकरी के नाम पर ठग रहा है. डॉ राय ने कहा कि किसी भी सरकारी नौकरी में ट्रेनिंग के नाम पर कोई पैसा नहीं लिया जाता है. इसलिए झारखंड के युवा इस तरह किसी के झांसे में न आयें.
Advertisement
किसान चैनल में बहाली के झांसे में न आयें युवा : रवींद्र
रांची: कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के युवाओं के साथ एक बहुत बड़े गिरोह द्वारा किसान टीवी चैनल में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. इस गिरोह द्वारा बेरोजगारों से अपने खाते में ट्रेनिंग के नाम पर पैसे डलवाये जाते हैं. ऐसे में […]
रांची: कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के युवाओं के साथ एक बहुत बड़े गिरोह द्वारा किसान टीवी चैनल में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. इस गिरोह द्वारा बेरोजगारों से अपने खाते में ट्रेनिंग के नाम पर पैसे डलवाये जाते हैं. ऐसे में झारखंड के युवाओं से अपील की है कि इस तरह के झांसे में वे नहीं आयें.
श्री राय के अनुसार धोखाधड़ी का यह मामला उस समय उजागर हुआ, जब कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के विनय कुमार राय को फर्जी डीडी किसान चैनल का नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उनको पांच अगस्त 2017 तक ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया. हालांकि, उन्हें नियुक्ति पत्र देर से मिला. इसके बाद विनय राय अपनी नियुक्ति के लिए सांसद के दिल्ली कार्यालय पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement