रांची : बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट, हरिद्वार को रांची के बुंडू में 62.26 एकड़ गैर मजरुआ खास भूमि राज्य सरकार ने दी थी. यह जमीन महज एक रुपये टोकन सलामी पर मार्च 2006 में ट्रस्ट को 30 वर्षों की लीज पर दिया गया था. करार के तहत संस्था को सेंटर फॉर रिसर्च […]
रांची : बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट, हरिद्वार को रांची के बुंडू में 62.26 एकड़ गैर मजरुआ खास भूमि राज्य सरकार ने दी थी. यह जमीन महज एक रुपये टोकन सलामी पर मार्च 2006 में ट्रस्ट को 30 वर्षों की लीज पर दिया गया था. करार के तहत संस्था को सेंटर फॉर रिसर्च एंड कल्टिवेशन ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट स्थापित करना था.
लेकिन 11 वर्षों बाद भी पतंजलि ने कुछ नहीं किया. इस वजह से ट्रस्ट को जमीन के लिए दिए गए राज्यादेश को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने वापस ले लिया है. इस जमीन को अब बेंगलुरू की संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन को देने का निर्णय विभाग ने लिया गया है. इस संबंध में विभाग ने 14 सितंबर को रांची के अपर समाहर्ता को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भूमि की लीज बंदोबस्ती के लिये प्रस्ताव गठित कर जल्द भेजे. उम्मीद की जा रही है कि रांची प्रशासन के प्रस्ताव के बाद यह मामला मंगलवार को कैबिनेट में आ सकता है.
गौरतलब है कि पतंजलि को जमीन देने के समय करार में विभाग ने यह प्रावधान किया था कि जिस प्रायोजन के लिए जमीन दी जा रही है वह पूरा नहीं होने पर भूमि स्वत: विभाग को वापस हो जायेगी. यह कवायद करने से पहले 28 जुलाई 2017 को रांची के अपर समाहर्ता ने ट्रस्ट को पत्र लिखा था.
नामकुम की जमीन भी ली जायेगी वापस : रांची के नामकुम में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने के लिए 101 रुपये के टोकन सलामी पर पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट, हरिद्वार को 15 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने 30 वर्षों के लीज पर दी थी. लेकिन संस्था ने इस जमीन पर भी कोई कार्य नहीं किया. इस बाबत रांची प्रशासन ने ट्रस्ट को पत्र भी लिखा. लेकिन कोई जवाब प्रशासन को नहीं मिला. अब इस जमीन को भी ट्रस्ट से वापस लेकर आर्ट आॅफ लिविंग सेंटर फॉर एक्सिलेंस और गेल लिमिटेड रांची को रिजिनल गैस मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना के लिए दी जा सकती है. इस संबंध में मुख्यमंत्री के सचिव के निर्देश के बाद रांची के उपायुक्त ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र लिख प्रस्ताव के संबंध में निर्देश मांगा है.
क्या है अक्षय पात्र फाउंडेशन का प्रस्ताव
अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बुंडू में गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल, गरीब प्रतिभाओं के उत्थान के लिए शैक्षणिक संस्थान, आधयात्मिक उत्थान के लिए केंद्र व दिव्यांगों के लिए केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया है.