आम लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, सभा व हस्ताक्षर अभियान आदि का आयोजन किया जायेगा. सोमवार को आजसू पार्टी महिला संघ की कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में संगठन के विस्तार, जन परिचय सभा की समीक्षा व महिला नेतृत्व को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ भावी कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि शराब से परिवार, समाज, और राज्य का सेहत खराब न हो, इसके लिए महिलाएं को गोलबंद होना होगा़ महिलाएं राज्य की बेहतरी के लिए अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करे़ं महिला संघ की प्रदेश अध्यक्ष वायलेट कच्छप ने कहा कि शराबबंदी को लेकर महिलाएं जिला, प्रखंड, पंचायत और गांव की महिलाओं को जगरूक और गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी़ महासचिव जोबा रानी पाल ने कहा कि शराब समाज को अंधकार में धकेलने का वाहक है़ उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा पाल ने कहा कि काफी हास्यास्पद है कि झारखंड की सरकार खुद शराब बेच रही है़.
कार्यक्रम में पार्वती देवी, मंजुला हांसदा, प्रो अनीता शेखर, सुमिता दास, जोबा रानी पाल, संगीता बारला, बसंती कुम्भकार, शशीकला, शोभा कुमारी, रीना केरकेट्टा, इंदू भगत, सुनैना कुमारी, सरिता देवी, अर्चना महतो, तारामणि साहू ने संबोधित किया़ कार्यसमिति में जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष व प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए़