21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसंधान: कोलकाता सीआइडी की टीम रांची पहुंची, युवकों को फर्जी एमबीबीएस की डिग्री देने की करेगी जांच

रांची : प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (झारखंड) के चांसलर द्वारा कोलकाता में फर्जी एमबीबीएस और एमडी की डिग्री देने की जांच करने के लिए कोलकाता सीआइडी की टीम रांची पहुंची है. टीम इन अधिकारियों ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर झारखंड में इस यूनिवर्सिटी की वैधता सहित वित्तीय मामलों की जानकारी मांगी है. […]

रांची : प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (झारखंड) के चांसलर द्वारा कोलकाता में फर्जी एमबीबीएस और एमडी की डिग्री देने की जांच करने के लिए कोलकाता सीआइडी की टीम रांची पहुंची है. टीम इन अधिकारियों ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर झारखंड में इस यूनिवर्सिटी की वैधता सहित वित्तीय मामलों की जानकारी मांगी है.

कोलकाता से जांच करने आये अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिले और अभियुक्तों द्वारा पैसा लेकर वैसे युवकों को भी एमबीबीएस की डिग्री देने की जानकारी दी, जिन्होंने दसवीं की परीक्षा भी पास नहीं की है. कोलकाता के अधिकारियों ने राज्य सरकार से यह जानना चाहा कि झारखंड में खोला गया यह यूनिवर्सिटी कानूनी तरीके से वैध है या नहीं.

इसके चांसलर सहित अन्य पदाधिकारी कौन-कौन हैं. इस यूनिवर्सिटी में किन-किन विषयों की पढ़ाई होती है. इस यूनिवर्सिटी ने अल्टरनेटिव मेडिसिन के नाम पर कोई डिग्री बांटी है या नहीं. कोलकाता सीआइडी के अधिकारियों ने इस यूनिवर्सिटी की जमीन, बैंक खाता सहित अन्य वित्तीय मामलों की भी जानकारी मांगी है. साथ ही इस यूनिवर्सिटी के गठन के लिए बनाये गये नियम, परिनियम और इससे संबंधित प्रकाशित गजट की प्रति भी मांगी है.

फर्जी डिग्री लेकर कई डॉक्टर कोलकाता के नर्सिंग होम में कर रहे हैं काम
पश्चिम बंगाल के विधान नगर थाने में इंडियन बोर्ड ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन के खिलाफ 25 मई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संस्था के सचिव चंदन अग्रवाल और अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार अग्रवाल हैं. संस्था के दोनों पदाधिकारी पिता-पुत्र हैं. इनकी संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर पैसा लेकर एमबीबीएस और एपडी की फर्जी बांटी गयी है. फर्जी डिग्री लेकर अनेकों डॉक्टर कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों मे चल रहे छोटे-छोटे नर्सिंग होम में काम कर रहे हैं. इस संस्था ने नन मैट्रिक युवकों को भी एमबीबीएस की डिग्री दी है. इंडियन बोर्ड ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश अग्रवाल झारखंड में प्रज्ञान यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं. छह सितंबर 2017 को दोनों पिता-पुत्र को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया. इन अभियुक्तों ने कोलकाता हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की, जिसे सुनवाई के बाद अदालत ने रद्द कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें