रांची: पीएलएफआइ उग्रवादियों ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी दयामनी बरला के प्रचार वाहन को कर्रा थाना क्षेत्र के बिकुआदाग में रोक दिया. घटना बुधवार को दिन के करीब 3.30 बजे की है.
उग्रवादियों ने सूमो के चालक जावेद आंसारी के साथ मारपीट की और सभी लोगों को गाड़ी से उतारने के बाद चाबी ले ली. उग्रवादियों की संख्या छह थी और सभी हाथियार से लैस थे. उग्रवादियों ने आप के कार्यकर्ता पुष्पा आइंद को प्रचार नहीं करने की चेतावनी दी. साथ ही प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आइजी अनुराग गुप्ता के अनुसार उग्रवादियों के जाने के बाद घटना की जानकारी खूंटी पुलिस को दी गयी. इसके बाद गोविंदपुर थाना की पुलिस बिकुआदाग पहुंची. वहां से आप के कार्यकर्ता पुष्पा आइंद, शेरनुस टोपनो, दाउद, एडमिन केरकेट्टा, जॉन टोपनो, फूलमनी टोपनो और चालक जावेद अंसारी को तोरपा लाया गया. यहां चालक जावेद अंसारी का इलाज किया गया.
घटना के बाद खूंटी पुलिस आसपास के इलाकों में उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. यह दूसरा मौका है, जब आप प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. इससे पहले गत रविवार को भाकपा माओवादियों ने आप के लोगों को मुरहू में रोका था. जहां से सभी पैदल चल कर सोमवार को खूंटी पहुंचे थे.