रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी, अशोक नगर, कडरू, मेकॉन के एक बड़े इलाके में पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है. इससे क्षेत्र के एक लाख से अधिक लोगों को परेशानी हो रही है. क्षेत्र के लोगों की मानें, तो उन्होंने कई बार इसकी शिकायत पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से की. हर बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है कि कल से जलापूर्ति व्यवस्थित कर दी जायेगी.
इस संबंध में हटिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर ने बताया कि रुक्का लाइन में खराबी के कारण पानी की आपूर्ति बंद थी. अब इसे दुरुस्त कर लिया गया है. पानी की आपूर्ति अब नियमित रूप से की जायेगी.
विभाग के अभियंता ने कहा : रुक्का लाइन में खराबी के कारण हो रही थी परेशानी
पिछले दस दिनों पानी की सप्लाई बंद है. इस वजह से कारण रोज सुबह उठकर पानी भरने के लिए निगम के डीप बोरिंग पर जाती हूं. इस प्रकार दिन में तीन-चार बार करना पड़ता है.
रूबी देवी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी
सप्ताह भर से ज्यादा हो गया, लेकिन पानी की सप्लाई कब व्यवस्थित होगी, पता नहीं. घर के रोजमर्रा के कमा भी मुश्किल से हो रहे हैं. बड़े लोगों के घर में तो बोरिंग है, लेकिन हम क्या करें?
रीना मुखर्जी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी
पानी की आपूर्ति क्यों बंद है, इसकी जानकारी नहीं है. वैसे जब पानी की की सप्लाई होती भी है, ताे क्षेत्र के लोगों काे पर्यप्त पानी नहीं मिलता है. सरकार को इस व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करे.
संतोष सिंह, अशोक नगर