रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के पांचों विवि के अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 47 प्राचार्यों की नियुक्ति की जानी है. इसको लेकर अब तक 75 उम्मीदवारों के आवेदन सही पाये गये हैं. सभी 75 उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन 13से 15 सितंबर तक किया जायेगा. आयोग ने 75 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. आयोग की सूची से स्पष्ट है कि इसमें योग्यता के लिए निर्धारित एपीआइ को शामिल नहीं किया गया है.
प्रमाण पत्र की जांच आयोग कार्यालय में की जायेगी. रांची विवि में आठ, विनोबा भावे विवि में 14, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में 11, नीलांबर-पीतांबर विवि में चार अौर कोल्हान विवि में 10 प्राचार्यों की नियुक्ति की जानी है.